केदारनाथ विधानसभा की भाजपा प्रत्शाशी ने शूरु किया अपना चुनाव प्रचार

केदारनाथ विधानसभा की भाजपा प्रत्शाशी ने शूरु किया अपना चुनाव प्रचार, विधानसभा चुनाव 2022, रुद्रप्रयाग विधानसभा, केदारनाथ विधानसभा चुनाव,
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/जखोली  

केदारनाथ विधानसभा की भाजपा प्रत्शाशी ने शूरु किया अपना चुनाव प्रचार।

रुद्रप्रयाग-  भारतीय जनता पार्टी की केदारनाथ विधान सभा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव अभियान का  शुभारंभ हो गया है। ,इस मौके पर पार्टी के पोस्टर व चुनावी प्रचार गीत का भी विमोचन किया गया। इस अवसर पर केदारनाथ विधानसभा का भव्य कार्यक्रम गणपति वेडिंग पॉइंट अगस्त्यमुनि में संपन्न हुआ।

 कार्यक्रम के शुभारंभ में भाजपा प्रत्याशी द्वारा कार्यक्रम के मुख्य वक्ता  शैलेंद्र विष्ट  गढ़वाली का शाल पहनाकर   फूल मालाओं से भब्य  स्वागत किया गया। 

इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जिले के प्रभारी शैलेंद्र विष्ट गढ़वाली  ने पार्टी की रीति नीति तथा विकास के संदर्भ में सभा में उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया । अपने संबोधन में मुख्य वक्ता ने केदारनाथ  के विकास के संदर्भ में की गई विकास योजनाओ पर विशेष चर्चा की।

 उन्होंने कहा भगवान केदारनाथ   दिव्य धाम के पुनर्निर्माण कर  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विश्व स्तर पर अलग पहचान बनाने का प्रयास किया। कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती शैला रानी रावत  ने क्षेत्र के विकास के लिए पार्टी की योजनाओं को तथा स्वयं के द्वारा किए गए विकास कार्यों को अपने संबोधन में बताया। 

कार्यक्रम में क्षेत्र के 37 जनप्रतिनिधियो एवं अन्य दलों के पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओं  द्वारा पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण  की गई । इस कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह के सम्मुख पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के द्वारा पार्टी के पोस्टर  व चुनावी गीत का विमोचन  किया गया ।  

आज के कार्यक्रम में मुख्य वक्ता व पार्टी  प्रत्याशी के अलावा  विधानसभा प्रभारी  वाचस्पति सेमवाल जी,   संयोजक चंडी प्रसाद भट्ट, चुनाव अभिकर्ता देव प्रकाश सेमवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अरुणा बेंजवाल,  विजय राणा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती कुंवारी वर्त्वाल,  वरिष्ठ भाजपा नेता आशुतोष किमोठी,  वचन सिंह रावत, श्रीनिवास पोस्ती,  महंत भैरव गिरी जी  जून अखाड़ा जिला पंचायत सदस्य रीना रावत एवं सुनीता वर्त्वाल, अमित प्रणाली, विकास नोटियाल, गजेन्द्र राणा,दिलबर सिंह, गजपाल सिंह, अरविंद राणा, हषर्वधन नेगी, पशुपतिनाथ, लक्ष्मी रावत, प्रमिला देवी, दिब्या, बीना राणा, विजय लक्ष्मी पंवार, सुमन जमलोकी, रजनी शर्मा, विनीता, अनीता,  जिला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्त्वाल , बुद्धि बल्लभ थपलियाल सहित  सभी  मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, विधानसभा के जिला पदाधिकारी, केदारनाथ विधानसभा के समस्त मंडल अध्यक्ष  एवं पदाधिकारी, केदारनाथ विधानसभा से पार्टी समर्थित सभी निर्वाचित पदाधिकारी एवं भाजपा के केदारनाथ विधानसभा के सभी वरिष्ठ  पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।  कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के संयोजक अनूप सेमवाल  ने किया ।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->