एनडीए सरकार द्वारा प्रस्तुत आज के बजट के थप्पड़ की गूंज अगले वर्ष तक सुनाई देती रहेगी।

वित्तवर्ष 2022-23 का आम बजट वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश किया गया, 39.44 लाख करोड़ रुपये का बजट जो 2013-14 से 16.65 लाख करोड़ रुपये 137%,
खबर शेयर करें:

 एनडीए सरकार द्वारा प्रस्तुत आज के बजट के थप्पड़ की गूंज अगले वर्ष तक सुनाई देती रहेगी

आज भारत की वित्तमंत्री निर्मलासीतारमण के द्वारा जो बजट संसद में पेश किया गया वह  भारत की छवि के अनुरूप था और हर भारतीय चाहेगा कि ऐसे ही बजट दिनों दिन प्रगति के पथ पर चिरन्तर ले चलता रहे।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज वित्तीय वर्ष 2022-23 का 39.44 लाख करोड़ रुपये का बजट संसद में प्रस्तुत किया गया। 

यदि भारतीय संसद में कांग्रेस यूपीए गठबंधन की सरकार द्वारा आज से 9 वर्ष पहले अपने 10 वर्षीय शासनकाल के अंतिम वित्तीय वर्ष 2013-14 का बजट देखें तो 16.65 लाख करोड़ का बजट संसद में तत्कालीन वित्तमंत्री पी चिदम्बरम के द्वारा प्रस्तुत किया गया था।

यदि दोनों शासनकालों की तुलना उनके 9वें वर्ष के अग्रिम बजट की जाए 22.79 लाख करोड़ रुपये का अंतर है जिसे एनडीए सरकार द्वारा अधिक खर्च किया जाना प्रस्तावित किया है।

आज जो स्थिति समीक्षकों द्वारा नकारात्मक बजट बताने की रही है कि इनकम टैक्स की सीमा नही बढ़ाई गयी है। यदि इसकी हकीकत देखें तो यह सीमा 50,000.00 से बढ़ाकर 5,50,000.00 तो छूट अधिकतम 10,000.00 की मिलती, लेकिन यह भी देखें कि आम आदमी पर पिछले टेक्स स्लैब के मुकाबले इस वर्ष कोई नया टेक्स ओर टेक्स की सीमा को नही बढ़ाया गया है जो कि आम आदमी के लिए सबसे बड़ी राहत है।

एक तरफ पूरी दुनिया कोविड 19 के ख़ौफ़ से अभीतक पूर्ण रूप से नही उभर पाई है, आज भी लोकडाउन की स्थिति बन रही हैं जिससे उद्योग और सेवा के क्षेत्र में अभीतक अपने उत्पादन को 100% उत्पादित करने की क्षमता  नही बन पा रही है हर समय ख़ौफ़ ओर असमंजस की स्थिति पूरी दुनिया मे है जिसके कारण दुनिया की बड़ी से बड़ी अर्थव्यवस्था चरमरा गई हैं।

यदि केंद्र सरकार द्वारा पिछले 2 साल से भारत की अर्थव्यवस्था को बेहतर करने का काम न किया होता तो आज यह भारी भरकम बजट संसद में पेश न हुआ होता।


खबर का शीर्षक इसलिए निर्ममता से लिखा गया है कि अपनी स्वार्थपरता छोड़कर कभी कभी देश की उत्तरोत्तर बढ़ रही समृद्धि पर सकारात्मक विचार रखें।

शेष बजट में क्या नया है और क्या विशिष्ठ है इसकी चर्चा जारी रहेगी।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->