रामरतन सिह पवांर/जखोली
महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में इग्नू की ऑनलाइन इंडक्शन मीटिंग का किया गया आयोजन।
रुद्रप्रयाग - पी. जी. कॉलेज अगस्त्यमुनि के इग्नू अध्ययन केंद्र 31031 द्वारा जुलाई 2021 सत्र में बी.ए./ बी.एस.सी. /बी.कॉम. एवम एम.ए. प्रथम वर्ष में प्रवेश लिए हुए नए प्रवेशार्थियों की ऑनलाइन इंडक्शन मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमे कुल 92 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डा. अखिलेश्वर द्विवेदी जी ने बताया कि इस इंडक्शन मीटिंग के आयोजन का मुख्य उद्देश्य नए प्रवेशार्थियों को इग्नू के अंतर्गत होने वाली विभिन्न प्रक्रियाओं यथा - असाइनमेंट प्रश्न पत्र प्राप्त करना, असाइनमेंट बनाना , ऑनलाइन अध्ययन सामग्री प्राप्त करना, ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरना इत्यादि से अवगत कराना है ।वही महाविद्यालय की प्रभारी
प्राचार्य डा. अंजाना फरस्वान ने बताया कि इग्नू अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विश्वविद्यालय है तथा भारत के अतिरिक्त विश्व के अन्य देशों में भी यह सफलतापूर्वक संचालित है। उन्होंने बताया कि अगस्त्यमुनि अध्ययन केंद्र से विगत वर्षों में विद्यार्थियों ने उच्च शिक्षा के विभिन्न कार्यक्रमों को पूर्ण किया है। जिन विद्यार्थियों ने किसी कारणवश अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं की वे इग्नू अगस्त्यमुनि के माध्यम से अपने उद्देश्य को पूर्ण कर रहे है। वर्तमान में अगस्त्यमुनि अध्ययन केंद्र से लगभग 1000 विद्यार्थी अध्ययन का लाभ ले रहे है और अगस्त्यमुनि अध्ययन केंद्र की इस उपलब्धि का संपूर्ण श्रेय डा. द्विवेदी एवम उनके सहयोगियों को जाता है ।
इग्नू की क्षेत्रीय निदेशक डा. आशा शर्मा ने नए प्रवेशार्थियों को बधाई एवम शुभकामना के साथ बताया कि वर्तमान शिक्षा डिजिटल एवम ऑनलाइन माध्यम की ओर अग्रेषित हो रही है, इग्नू के विद्यार्थी इग्नू से संबंधित सूचनाओं को इग्नू की वेबसाइट, फेसबुक, ट्वीटर इत्यादि विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफार्म से प्राप्त कर अपने अध्ययन को सुचारू रूप से संपादित कर सकते है ।
इग्नू के उप क्षेत्रीय निदेशक डा. रंजन कुमार जी ने बताया कि इग्नू की स्थापना से अभी तक लगभग 36 लाख विद्यार्थी लाभान्वित हो चुके है और वर्तमान में भी लगभग 36 लाख विद्यार्थी लाभ ले रहे है। इग्नू संपूर्ण भारत का एक मात्र दुरस्थतम माध्यम का केंद्रीय विश्वविद्यालय है जिसे उच्च शिक्षा की गुणवत्ता के मानकों को पूर्ण करने हेतु यू.जी.सी. NAAC द्वारा A++ ग्रेडिंग दी गई है। डा. रंजन जी ने विद्यार्थियों को क्रेडिट सिस्टम के संबंध में तथा इग्नू वेबसाइट से ई ज्ञानकोष के माध्यम से ऑनलाइन निः शुल्क अध्ययन सामग्री प्राप्त करने की जानकारी दी ।
सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ जगदम्बा प्रसाद जी ने तकनीकी सत्र के अंतर्गत इग्नू वेबसाइट सर्च करना, एडमिशन स्टेटस चेक करना, असाइनमेंट प्रश्न पत्र डाउनलोड करना , स्टडी मैटेरियल डिस्पैच स्टेटस चेक करना, ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरना, ऑनलाइन द्वितीय वर्ष में प्रवेश करना इत्यादि की जानकारी स्क्रीन शेयरिंग के माध्यम से की ।
इग्नू काउंसलर डा. सुभाष कुमार जी ने ऑनलाइन काउंसलिंग क्लास के महत्व पर चर्चा करते हुए बताया कि ऑनलाइन काउंसलिंग क्लास में अगस्त्यमुनि अध्ययन केंद्र के विद्यार्थियों के अतिरिक्त अन्य प्रदेशों यथा - मणिपुर, उत्तर प्रदेश, दिल्ली व पंजाब के विद्यार्थियों ने भी लाभ लिया है ।
काउंसलर डा. बबीत कुमार बिहान जी ने असाइनमेंट बनाने के संबंध में बताया कि इग्नू की अध्ययन सामग्री काफी सरल भाषा में प्रकाशित है और इसके गहन अध्ययन द्वारा विद्यार्थी आसानी से अच्छे स्तर का असाइनमेंट बनाकर उच्च अंक प्राप्त कर सकते है ।
उक्त मीटिंग में सम्मिलित विभिन्न अध्ययन केंद्रों व अगस्त्यमुनि अध्ययन केंद्र के विद्यार्थियों स्नेहा, अक्षित, अधीप, प्रीति, सोफिया इत्यादि ने विषय विशेषज्ञों से ऑनलाइन वार्ता के माध्यम से अपनी शंकाओं का समाधान प्राप्त किया ।
उक्त कार्यक्रम का संचालन आयोजनकर्ता इग्नू समन्वयक डा. अखिलेश्वर द्विवेदी जी ने किया तथा समस्त आगंतुकों का आभार राजनीति विज्ञान की काउंसलर डा. आबिदा जी ने किया। कार्यक्रम में प्राध्यापक डा. सीता राम नैथानी, डा. हरिओम शरण बहुगुणा, डा. नवीन चंद्र खंडूरी, डा. शिव प्रसाद पुरोहित, डा. देवेश चंद्र एवम डा. अविनाश तिवारी तथा इग्नू अध्ययन केंद्र के सहायक श्री दीपक चंद्र व श्री संतोष प्रकाश एवम कर्मचारीगण श्री प्रताप सिंह व श्री किशन सिंह उपस्थित रहे ।