विधानसभा चुनाव 2022 को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार सम्पन्न कराने हेतु सामान्य प्रेक्षक व व्यय प्रेक्षक के द्वारा विकासभवन सभागार में बैठक का आयोजन

विधानसभा चुनाव 2022 को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार सम्पन्न कराने हेतु सामान्य प्रेक्षक व व्यय प्रेक्षक के द्वारा विकासभवन सभागार,
खबर शेयर करें:

राजेश भट्ट/रुद्रप्रयाग

विधानसभा चुनाव 2022 को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार सम्पन्न कराने हेतु सामान्य प्रेक्षक व व्यय प्रेक्षक के द्वारा विकासभवन सभागार में बैठक का आयोजन।



            विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सफलता पूर्वक संपादित कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जनपद रुद्रप्रयाग की दोनों विधान सभाओं हेतु नामित सामान्य प्रेक्षक डाॅ. जे. बालाजी, व्यय प्रेक्षक मा. मृणाल कुमार दास व पुलिस प्रेक्षक डाॅ. मनोज कुमार शर्मा ने जिला निर्वाचन अधिकारी मनुज गोयल सहित पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों केे साथ विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित कर सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं प्रत्याशियों को चुनाव प्रक्रिया को संचालित करने में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही सभी गतिविधियां संचालित किए जाने के निर्देश दिए गए।

           बैठक में सामान्य प्रेक्षक डाॅ. जे. बालाजी ने सभी राजनीतिक प्रतिनिधियों एवं उम्मीदवारों से अपेक्षा की है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही चुनाव कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। उन्होंने सभी से कहा कि चुनाव गतिविधियों को संचालित करने में कोविड गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन करते हुए गाइडलाइन के अनुसार ही कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। उन्होंने कहा कि चुनाव गतिविधियों को संचालित करने में जो भी अनुमति आर.ओ. की ओर से ली जानी हैं वह सभी अनुमति लेते हुए ही प्रचार-प्रसार किया जाए साथ ही सभी निर्वाचन संबंधी जो भी व्यय किया जा रहा है उसके सभी रजिस्टरों को अनिवार्य रूप से तैयार करते हुए सभी ब्यौरा मैंटेन किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि किसी को किसी भी प्रकार की समस्या के लिए सी-विजिल एप एवं सुविधा एप तथा 1950 टोल फ्री नंबर पर भी अपनी शिकायत एवं समस्याएं दर्ज करा सकते हैं।

            बैठक में व्यय प्रेक्षक मृणाल कुमार दास ने उपस्थित उम्मीदवारों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि निर्वाचन लड़ रहे उम्मीदवारों को निर्वाचन में जो भी धनराशि व्यय की जानी है उसके लिए अपना अलग बैंक खाता खोलते हुए उसी बैंक खाते से ही सभी लेन-देन की जाए, इसमें सभी उम्मीदवार गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी उम्मीदवार अपने व्यय संबंधित सभी रजिस्टर तैयार करते हुए खर्च की जा रही धनराशि का संपूर्ण ब्यौरा मैंटेन किया जाए इसमें किसी भी प्रकार से कोई शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधी जो भी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं उन सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है इसके लिए जरूरी है कि जो भी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं उनके लिए संबंधित रिटर्निंग अधिकारी से अनुमति लिया जाना नितांत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रत्याशी को पार्टी फंड या डोनेशन के द्वारा उन्हें धनराशि उपलब्ध हो रही हो तो उस धनराशि का भी पूर्ण ब्यौरा रखा जाना नितांत आवश्यक है।  

           बैठक में पुलिस प्रेक्षक डाॅ. मनोज कुमार शर्मा ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं उम्मीदवारों से कहा कि चुनाव प्रक्रिया को संपादित कराने में सभी उम्मीदवार आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए उसी के अनुसार ही निर्वाचन प्रक्रिया संपादित की जाए। उन्होंने कहा कि कोविड गाइडलाइन के अनुसार ही सभी कार्यक्रम आयोजित किए जाएं इस बात पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी भी राजनीतिक दल एवं उम्मीदवार को  क्रिटिकल एवं वनरेवल बूथों के संबंध में भी जानकारी एवं सुझाव देना चाहते हैं तो वह इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को जानकारी दे सकते हैं, ताकि उन बूथों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।    

          बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मनुज गोयल ने उपस्थित राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों एवं प्रतिनिधियों से कहा कि चुनाव प्रक्रिया को संपादित कराने में सभी उम्मीदवार कोविड गाइडलाइन के नियमों का पालन करते हुए चुनाव गतिविधियां संचालित की जाएं। उन्होंने सभी से आदर्श आचार संहिता के नियमों का भी पालन करने की अपेक्षा की है। उन्होंने कहा कि जो भी चुनाव गतिविधियों को संचालित करने में जो भी अनुमति आर.ओ. स्तर से ली जानी है वो अनिवार्य रूप से ली जाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी सभा को करने के लिए पूर्व में अनुमति ली जानी आवश्यक है, जिसमें एक हजार तक ही लोग शामिल हो सकते हैं। डोर-टू-डोर कार्यक्रम में 20 लोगों से अधिक की संख्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि किसी को किसी भी प्रकार की समस्या एवं शिकायत है तो अपनी शिकायत सी-विजिल एप टोल फ्री नंबर-1950 पर की जा सकती है।          

          बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं उम्मीदवार सहित आर.ओ./उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल केदारनाथ जितेंद्र वर्मा वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित रहे।  


जिला सूचना अधिकारी,रुद्रप्रयाग।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->