रामरतन सिह पवांर/जखोली
शिक्षकों व कर्मचारियों का तीन माह से वेतन न मिलने से करना पड़ रहा है आर्थिक का सामना
जखोली। सहायता प्राप्त अशासकीय जूनियर हाईस्कूल में कार्यरत शिक्षकों व कर्मचारियों को तीन महीने से वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है।
उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बलवीर सिंह रौथाण ने बताया है कि इस सम्बन्ध में देहरादून के संघ के अध्यक्ष संजय बिजल्वाण व मंत्री अनिल कुमार नौटियाल ने प्रतिनिधिमंडल के साथ सचिवालय में शिक्षा सचिव को ज्ञापन सौंपा था, किन्तु इसके बाद भी शासन स्तर से कोई कार्यवाही न होने पर शिक्षकों के सम्मुख अब धरना व प्रदर्शन के सिवाय कोई उपाय नहीं बचा है।
उन्होंने कहा कि वेतन के संबंध में वित्त विभाग में संपर्क किया गया तो जानकारी मिली कि अभी तक फाइल नहीं पहुंची है। उन्होंने कहा कि यदि शासन व विभागीय स्तर से दो दिनों के भीतर सकारात्मक परिणाम नहीं आते हैं तो उसके बाद शिक्षक शिक्षा निदेशालय देहरादून में धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन व विभागीय अधिकारियों की होगी।