रुद्रप्रयाग और केदारनाथ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशियों की धड़कने बढ़ी- The beating of BJP candidates of Rudraprayag and Kedarnath assembly increased

खबर शेयर करें:

 रामरतन सिह पवांर/जखोली

रुद्रप्रयाग और केदारनाथ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशियों की धड़कने बढ़ी।

जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल की अध्यक्षता मे हुआ बैठक का आयोजन।

रुद्रप्रयाग- भारतीय जनता पार्टी रुद्रप्रयाग एवं केदारनाथ विधान सभा चुनाव 2022 के लिये प्रत्याशी चयनप्रक्रिया के तहत संगठन के प्रदेश नेतृत्व  द्वारा एक आयोजित रायशुमारी बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में अपेक्षित कार्यकर्ताओ के द्वारा सम्भावित दावेदारों के चयन हेतु संगठन द्वारा निर्धारित प्रारूप पर अपनी राय दी गई ।जिसके आधार पर पार्टी नेतृत्व  प्रत्याशियों का चयन करेगी ।


आपको अवगत करा दे कि भाजपा जिला कार्यालय रुद्रप्रयाग में जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल की अध्यक्षता में आहूत बैठक में  पर्यवेक्षक के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक कार्यकर्ता आधारित पार्टी है । कार्यकर्ताओ के निर्णय के आधार पर ही 2022 के प्रत्याशियों का चयन होगा ।कार्यकर्ताओं की रायशुमारी को प्रदेश व केंद्रीय नेतृत्व के सम्मुख रखा जाएगा। कार्यकर्ताओ द्वारा अनुशासन में अपनी राय रखी गई.,ऒर अपनी सहमति जताई । संगठन द्वारा दिये गए निर्णय को सर्वमान्य माना  जाएगा । 

रायशुमारी बैठक में जिला संगठन के पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चो के अध्यक्ष महामंत्री, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्व प्रदेश पदाधिकारी, पूर्व विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख, नगर पंचायत अध्यक्ष, शक्तिकेन्द्रों के सयोंजको ने प्रतिभाग किया। 

  इस मौके पर डॉ स्वराज विद्धवान राष्ट्रीय मंत्री अनुसूचित प्रकोष्ठ, अतर सिंह असवाल पूर्व राज्य मंत्री ने रायशुमारी ली।

इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी रुद्रप्रयाग जयंती कुर्मांचली, केदारनाथ वाचस्पति सेमवाल ,विधायक भरत सिंह चौधरी,जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल ,पूर्व जिलाध्यक्ष एवं चमोली प्रभारी विजय कप्रवान, शकुंतला जगवाण, बच्चन सिंह रावत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिनेश बगवाड़ी, महाबीर पंवार, डॉ कुलदीप आज़ाद नेगी, जिला महामंत्री विक्रम कंडारी, अनूप सेमवाल,पूर्व जिला पंचयत अध्यक्ष चंडी प्रसाद भट्ट, विक्रम पटवाल, पूर्व राज्य मंत्री अशोक खत्री ,महिला मोर्चा अध्यक्ष कुंवरी बर्त्वाल,युवा मोर्चा विकास डिमरी, केदारनाथ नगर पंचायत अध्यक्ष देव् प्रकाश सेमवाल, अगस्त्यमुनि अरुणा बेंजवाल, उखीमठ विजय राणा, अनु मोर्चा कुंवर सत्यार्थी, अल्प संख्यक मोर्चा अब्दुल रहीम, अंजना रावत, शशि नोटियाल एवं रुद्रप्रयाग एवं केदारनाथ विधानसभा से विधायक के दावेदार सहित विभिन्न मंडलो के अध्यक्ष महामंत्री समेत कई कार्यकर्ता  आदि कार्यकर्ता मौजूद थे ।

रायशुमारी बैठक के बाद पर्यवेक्षक प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अनिल गोयल ने जिला संगठन की बैठक  ली तथा जिला पदाधिकारियों का मार्गदर्शन करते हुए उचित दिशा निर्देश दिए। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल ने की । 

जिला संगठन की बैठक के बाद जिला अध्यक्ष श्री दिनेश उनियाल के नेतृत्व में जिला संगठन द्वारा कल पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के काफिले को रोके जाने व उनकी सुरक्षा को अनदेखा करने पर पंजाब की कांग्रेस का पुतला दहन किया। साथ ही कांग्रेस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान भाजपा के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे ।


सतेन्द्र बर्त्वाल भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रुद्रप्रयाग

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->