रामरतन सिहांसन पवांर/जखोली
विधायक भरत सिह चौधरी ने किया 39 लाख रुपये की लागत से बनने वाली बैनोली से रिगेड़ तक मोटर मार्ग का उद्घाटन।
विकासखंड जखोली के अन्तर्गत zaग्राम पंचायत बैनोली से और रिगेड गाँव तक राज्य योजना के तहत 39 लाख रूपये की लागत से बनने वाली 1,10 किमी मोटर मार्ग कि उद्घाटन 5 जनवरी को रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिह चौधरी की गरिमामय उपस्थित मे हुई। मोटर मार्ग का उद्घाटन भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया।
आपको बता दे कि क्षेत्रीय जनता वर्षो से सड़क की माँग कर रहे थे, जो कि आज जनता की वो माँग पूरी हो चुकी है वही उद्घाटन स्थल पर मौजूद जनता ने क्षेत्रीय विधायक का धन्यवाद अदा किया। इस मौके पर बाल संरक्षण आयोग के सदस्य वाचस्पति सेमवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष मेहरवान सिह रावत, ग्राम प्रधान बिनीता देवी, पूर्व प्रधान बीर सिह रावत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष भूपेन्द्र भण्डारी, पूर्व प्रधान सूर्य प्रकाश नौटियाल, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रदीप पवांर, जय प्रकाश सेमवाल, दीपक पवांर, प्रीतम पवांर, सुनील पवांर, मुकेश भंडारी सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।