राजेश भट्ट/रूद्रप्रयाग
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया नव वर्ष केलेण्डर का विमोचन।
जन-जन तक आवाज पहुंचाने के लिए मुख्य मकसद था कैंलेडर का विमोचन।
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड ने प्रदेश प्रभारी विक्रम सिंह रावत के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली मांग की आवाज जन जन तक पहुंचाने के लिए नव वर्ष के कलेंडर का विमोचन राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम का आयोजन लोक निर्माण विभाग कार्यालय में किया गया।
केलेंडर के बिमोचन का मुख्य उदेश्य पुरानी पेन्शन बहाल किये जाने का प्रचार प्रसार को जन जन तक पहुंचाने का मुख्य मकसद मोर्चे का है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत ने कहा है कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं जिसमे एनपीएस कार्मिकों की निर्णायक भूमिका होगी एनपीएस कार्मिकों और एनपीएस कार्मिक के परिजन व मित्रजनो ने पुरानी पेंशन बहाली मांग की।
उन्होने कहा कि जो पार्टी एनपीएस कार्मिकों की पीड़ा को समझने का प्रयास करेगी और अपने घोषणा पत्र में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को प्रमुखता से रखेगी उस पार्टी को विधानसभा चुनाव मे एनपीएस कार्मिक अपना मत देकर पूरा समर्थन करेगी।
इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद डिमरी, मोहमद सादिक, उत्तम सिंह, आशीष डोभाल, जयपाल सिंह रावत, एच एस रावत, जावेद अनवर, त्रिलोक सिंह रावत, मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।