राजेश भट्ट /रुद्रप्रयाग
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को दी भावभीनी विदाई।
रूद्रप्रयाग- सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी रुद्रप्रयाग मोहित कोठारी के रुद्रप्रयाग से ऋषिकेश स्थानंतरण होने पर टैक्सी यूनियन, स्टाफ एवं समस्त क्षेत्रवासियों द्वारा जिलापंचायत सभागार मे विदाई समारोह का आयोजन कर सहायक सम्भागीय अधिकारी मोहित कोठारी को भावभीनी विदाई दी।
आपको बता दे कि श्री कोठारी रुद्रप्रयाग से वर्ष 2018 मे रुद्रप्रयाग आये थे तथा परिवहन विभाग मे अपनी इमानदार छवि को को बरकरार रखते हुए कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य किया कर जनपद वासियों का मन जीता।परिवहन विभाग मे रहते हुए भी उन्होंने टैक्सी यूनियन सहित अपनी जनभावनाओं को बरकरार रहते हुए एक अलग सी छवि बनायी।
समस्त यूनियन, टैक्सी चालकों द्वारा अक्सर परिवहन क्षेत्र मे ईमानदारी से कार्य करने के समन्ध मे काफी चर्चाएं भी सुनने को मिले। अगर कोई भी व्यक्ति अपने परिवहन से समन्धित कार्यो को करने ए आर टी ओ कार्यालय अगर गया तो श्री कोठारी ने उनकी समस्याओं का हल समाधान किया व समस्याओं का समाधान के उपाय भी भलिभांति परिवहन व्यवसाय से जुड़े लोगो को बताये। इसी इमानदार छवि के चलते सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मोहित कोठारी को दो वर्ष पूर्व अपने अच्छे कार्यों के लिये मुख्यमंत्री पुरस्कार से भी नवाजा गया था।
विदाई समारोह के दौरान टैक्सी यूनियन के कई वक्ताओं ने अपने संबोधन मे भी कोठारी को ईमानदार छवि के अधिकारी होने का हवाला दिया। इस मौके पर सुन्दर लाल, पाण्डेय, रमेश अग्रवाल, राय सिह राणा, हरीश पुण्डीर, रमेश आर्य, पवन भट्ट, अशोक नौटियाल आशीष भण्डारी, मनोज कुमार, संदीप कुमार, भूपेन्द्र सिह रावत समेत कई लोग उपस्थित थे।