रामरतन सिह पवांर/जखोली
रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी द्वारा मयाली व जखोली में किया गया शिलान्यास व लोकार्पण।
जखोली। रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने ग्राम पंचायत जखोली रामाश्रम में छः लाख रुपये विधायक निधि से निर्मित रामलीला मंच का लोकार्पण किया है। इससे पहले विधायक चौधरी ने मयाली में राज्य योजना से 40.45 लाख रुपये से 1.37 किमी मयाली थापला से उच्च प्रावि होते हुए मयाली गांव के लिए स्वीकृत मोटर मार्ग का शिलान्यास किया है।
रामलीला मंच लोकार्पण समारोह में महिला मंगल दल कपणियां व जखोली ने कीर्तन भजन भी प्रस्तुत किये हैं। सोमवार को जखोली रामाश्रम में ग्राम पंचायत प्रधान लखपति देवी की अध्यक्षता में आयोजित लोकार्पण समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक भरत सिंह चौधरी ने क्षेत्र में किये गये विकास कार्यों की जानकारी से लोगों को अवगत कराकर सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ को जनता के सम्मुख रखा है। उन्होंने कहा की क्षेत्र में सडक, शिक्षा,पेयजल,संचार के क्षेत्र में पिछले पौने पांच सालों में निरन्तर कार्य हुये हैं।
उन्होने कहा की आगामी विधानसभा चुनाव विकास कार्य के नाम पर लडा जायेगा। और भारतीय जनता पार्टी के सरकार में जो विकास कार्य हुये उनको देखते हुए प्रदेश में पुनःभारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने हाईस्कूल व इण्टर में अध्ययनरत बच्चों को सरकार द्वारा 12000 रुपये की धनराशि देने के बारे में कहा कि शासकीय की भांति अशासकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए भी टैबलेट योजना से लाभान्वित किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि यदि अशासकीय विद्यालय के बच्चों को सरकार की ओर से किसी कारणवश टैबलेट योजना से लाभान्वित नहीं किया जाता है, तो आने वाले भविष्य में वे अपने विधायक निधि से अशासकीय विद्यालय के बच्चों को टैबलेट मुहैया करवायेंगे।
कार्यक्रम में क्षेपंस भूपेन्द्र भण्डारी ने विधायक भरत चौधरी व अन्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, जखोली मंडल अध्यक्ष मेहरबान रावत, विधायक प्रतिनिधि व क्षेपंस ललूड़ी भूपेन्द्र भंडारी, प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत, प्रधानाचार्य गोविन्द नेगी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रदीप पंवार, पूर्व प्रधान विजेन्द्र मेवाड़, महावीर नेगी, बलवीर चौहान,प्रधान संजय राणा,आशीष काला,संजयपाल नेगी सहित स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। जखोली में प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए जखोली विकासखण्ड का नाम बदले जाने के प्रस्ताव को निरस्त करने पर विधायक चौधरी का धन्यवाद देते हुए अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत हाईस्कूल व इण्टर के बच्चों को भी टैबलेट योजना से लाभान्वित करने की मांग विधायक भरत सिंह चौधरी से की है।