रामरतन सिह पवांर/जखोली
जनपद रूद्रप्रयाग में आयोजित हुई कांग्रेस की बैठक।
बैठक मे आगामी विधानसभा चुनाव पर की गई विशेष चर्चा- पर्यवेक्षक तिलकराज के नेतृत्व मे सम्पन्न हुई बैठक।
रूद्रप्रयाग- 4 दिसम्बर मंगलवार को रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत पट्टी बच्छणस्यू के कांण्डेई में कांग्रेस पार्टी की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक रुद्रप्रयाग के कांग्रेस पर्यवेक्षक तिलक राज शर्मा के अध्यक्षता मे समस्त बूथ प्रभारियों के साथ आगामी विधानसभा चुनाव को मध्यम नजर रखते हुए की गई।
यह बैठक मे जनपद प्रभारी और बूथ प्रभारियों के बीच विधानसभा चुनाव पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान रूद्रप्रयाग विधानसभा से कांग्रेस पार्टी की संभावित उम्मीदवार लक्ष्मी राणा एवं रूद्रप्रयाग प्रवक्ता नरेंद्र बिष्ट भी उपस्थित रहें।
आपको यह भी अवगत करा दे कि इस बैठक मे आगामी 9 जनवरी को श्रीनगर में आयोजित होने वाली प्रियंका गांधी की रैली को सफल बनाने के लिए भी विस्तार से चर्चा हुई एवं कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने वक्तव्य मे कहा कि पिछले पाँच सालो मे भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री बदलने के शिवाय अन्य कोई काम नही कगया है।
इसी चीज को लेकर पार्टी द्वारा प्रदेश मे एवं सोशल मीडिया पर तीन तिगड़ा,काम बिगड़ा कैपेंन भी तेजी से चलाया जा रहा है। इस कैपेंन के जरिए सीधे भाजपा पर प्रहार कर जनता को भाजपा सरकार की कुनीतियों को अवगत कराने की कोशिश की जा रही है।उन्होंने कहा कि अब आने वाले विधानसभा चुनाव मे उतराखंड कीअ जनता ने एक बार काग्रेंस के पार्टी के समर्थन मे आवाज उठानी शूरु कर दी।
कार्यक्रम के दौरान तिलक राज शर्मा, लक्ष्मी राणा, नरेंद्र बिष्ट, अंकुर रोथाण, वीरेंद्र बुटोला, लक्ष्मण रावत एवं अन्य कई लोगो ने अपने विचार साझा किए। इसके अलावा चैन सिंह पवार, बंटी जगवाण, त्रिलोक सिह रौतेला, मनोज रोथाण, चंद्रमोहन,धर्मा लाल, दिनेश प्रसाद मंमगाई, राजपाल कंडारी, विजय पाल सिंह नेगी,अक्की पंवार, सुभाष नेगी, शिवलाल, जगत सिंह नेगी,दरमान सिंह रावत, विनोद कठैथ, सतीश रावत, राजेंद्र पुंडीर, रमेश रावत, राकेश पंवार, दर्शन सिंह रावत, प्रेम सिंह रावत, हरेंद्र कंडारी, हिम्मत चमोली, वीरेंद्र डोभाल, सहित अन्य अनेकों कांग्रेसजन एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें।