19 क्रिकेट टीम के चयन के लिए 18 जनवरी को होगा ट्रायल

अंडर 19 क्रिकेट के लिए प्रतिभागियों का चयन,
खबर शेयर करें:

 

रुद्रप्रयाग अंडर-19 क्रिकेट टीम के चयन के लिए 18 जनवरी को देहरादून में होगा ट्रायल।

देहरादून/रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग क्रिकेट एसोसिएशन ने सत्र 2026-27 के लिए बालक अंडर-19 टीम के चयन को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। जनपद के जो खिलाड़ी पूर्व में आयोजित ट्रायल में शामिल नहीं हो पाए थे, उनके लिए अब 18 जनवरी 2026 को देहरादून के भानियावाला स्थित श्रीराम क्रिकेट एकेडमी में ट्रायल आयोजित किया जाएगा।

एसोसिएशन द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, रुद्रप्रयाग जिले में मानक क्रिकेट मैदान की अनुपलब्धता को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। इससे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए बेहतर सुविधाएं और पर्याप्त अवसर मिल सकेंगे। इस ट्रायल में चयनित होने वाले खिलाड़ियों को उन खिलाड़ियों के साथ शामिल किया जाएगा, जिनका चयन 09 जनवरी 2026 को अगस्त्यमुनि (रुद्रप्रयाग) में हुए ट्रायल के दौरान किया गया था।

देहरादून में होंगे मुकाबले इन दोनों चरणों के चयनित खिलाड़ियों को मिलाकर विभिन्न टीमें गठित की जाएंगी। इन टीमों के बीच देहरादून के विभिन्न क्रिकेट मैदानों पर मैच आयोजित किए जाएंगे। मैचों में खिलाड़ियों के प्रदर्शन का बारीकी से विश्लेषण करने के बाद ही 'रुद्रप्रयाग जनपद अंडर-19 क्रिकेट टीम' का अंतिम चयन किया जाएगा।

खिलाड़ियों के लिए आवश्यक निर्देश:

  • दस्तावेज: ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अपने साथ आधार कार्ड, पिछले तीन वर्षों की स्कूलिंग का प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी, पैन कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है।

  • पात्रता: एसोसिएशन ने स्पष्ट किया है कि जिन खिलाड़ियों ने 09 जनवरी को अगस्त्यमुनि में हुए ट्रायल में भाग लिया था, उन्हें दोबारा इस ट्रायल में आने की आवश्यकता नहीं है।

रुद्रप्रयाग क्रिकेट एसोसिएशन ने जनपद के सभी पात्र खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर चयन प्रक्रिया में हिस्सा लेने की अपील की है। अधिक जानकारी के लिए खिलाड़ी इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं: 7351273979, 9412055099

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->