नर कंकाल मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

उखलेत इलाके में कुछ दिन पहले मिले नर कंकाल के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा ,
खबर शेयर करें:

रूप सिंह रावत/सतपुली

सनसनीखेज खुलासा: सतपुली नर कंकाल मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप।

सतपुली/पौड़ी। सतपुली थाना क्षेत्र के उखलेत इलाके में कुछ दिन पहले मिले नर कंकाल के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कंकाल लापता युवक विमल चन्द्र बडोला का था, जिसे दोनों आरोपियों ने कथित तौर पर डरा-धमका कर और बहला-फुसलाकर सतपुली बुलाया था, जिसके बाद वह लापता हो गया था। पुलिस की गहन विवेचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर यह सामने आया कि युवक की मौत आत्महत्या के कारण हुई थी और गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की संलिप्तता उसे आत्महत्या के लिए उकसाने में थी।

थानाध्यक्ष सतपुली जगमोहन रमोला ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि असवालस्यूं निवासी अरूण कुमार बडोला ने थाने में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था। इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि गणेश शंकर बलूनी और सुधीर चन्द बडोला ने उनके भाई विमल चन्द्र बडोला को फोन पर धमकाकर व बहला-फुसलाकर सतपुली बुलाया, जिसके बाद से विमल लापता हो गया। इस संबंध में तत्काल थाना सतपुली में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

जांच के दौरान, सतपुली के निकट उखलेत से गुमशुदा विमल बडोला का नर कंकाल बरामद हुआ। पुलिस ने पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद अवशेषों को आवश्यक फोरेंसिक परीक्षण के लिए भेजा। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जांच में यह स्पष्ट हुआ कि विमल बडोला की मौत आत्महत्या से हुई थी। इसके बाद गहन विवेचना और तकनीकी साक्ष्यों के विश्लेषण के आधार पर, सुधीर चन्द बडोला और गणेश शंकर बलूनी की संलिप्तता प्रकाश में आई। पुलिस का मानना है कि इन दोनों ने विमल को इस हद तक परेशान किया कि उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।

सतपुली पुलिस की टीम, जिसमें उप-निरीक्षक (एसआई) रियाज अहमद और कांस्टेबल सुरेश शामिल थे, ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को सतपुली क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को न्यायिक मजिस्ट्रेट सतपुली के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई और उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले की सभी पहलुओं से जांच जारी रखने की बात कही है।


खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->