मुख्य बाजार मयाली में SBI का ATM चार दिन से बंद, शादी के सीजन में नकदी के लिए भटक रहे लोग।
क्षेत्र की चार पट्टियों और चार धाम यात्रा मार्ग पर लगे ATM पर बैंक प्रशासन मौन; जनता 10 KM दूर जखोली जाने को मजबूर।
मुख्य बाजार मयाली में स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का एटीएम मशीन विगत चार दिनों से बंद पड़ा है। नतीजतन, क्षेत्र की जनता को अपने कैश निकालने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और वे जगह-जगह भटकने को मजबूर हैं।
यह जानकारी के लिए बता दें कि मुख्य बाजार मयाली न सिर्फ स्थानीय व्यापार का केंद्र है, बल्कि यह बांगर, सिलगढ, फुटगढ, लस्या पट्टी सहित चार पट्टियों का मुख्य बाजार है। लगभग 4 दर्जन से अधिक गांवों के लोग यहां खरीददारी के लिए आते हैं और मयाली स्थित बैंक में सैकड़ों खाताधारक भी हैं।
जिस स्थान पर भारतीय स्टेट बैंक का यह एटीएम लगा है, वह चारधाम यात्रा का मुख्य मार्ग भी है। ऐसे में, यदि मुख्य मार्ग पर लगा एटीएम भी इतने दिनों से बंद पड़ा हो, तो फिर दूर-दराज वाले क्षेत्रों में लगे एटीएम के क्या हाल होंगे, इसका अंदाजा मयाली के इस एटीएम की स्थिति से सहज ही लगाया जा सकता है।
वर्तमान में शादी-विवाह का सीजन भी चल रहा है। इस समय लोगों को पैसों की अत्यंत आवश्यकता होती है, लेकिन एसबीआई मयाली का एटीएम बंद होने के कारण लोग नकदी का लेन-देन नहीं कर पा रहे हैं।
सरकार ने जनता की सुविधा के लिए एटीएम खोले हैं, लेकिन मयाली में एटीएम बंद होने के कारण कई लोग निराश होकर अपने घर वापस लौट जाते हैं। कई खाताधारकों को मजबूरी में नकदी निकालने के लिए मयाली से 10 किलोमीटर दूर जखोली मुख्यालय जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बैंक प्रशासन से इस गंभीर समस्या पर तत्काल संज्ञान लेने और एटीएम को जल्द से जल्द चालू करने की मांग की है।


