चमोली में भीषण सड़क हादसा

वाहन हादसे में पति पत्नी और एक बेटे की मौत दूसरा बेटा अस्पताल में गम्भीर,
खबर शेयर करें:

 

चमोली में भीषण सड़क हादसा: गहरी खाई में गिरी कार, आग लगने से एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत।

मायके से ससुराल लौट रहे परिवार पर टूटा कहर, पति-पत्नी और एक बेटे की मौके पर मौत, दूसरा बेटा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती।


चमोली/पोखरी।

उत्तराखंड के चमोली जिले में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा पोखरी के निकट देवखाल में हुआ, जहाँ एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि खाई में गिरते ही कार ने आग पकड़ ली, जिससे उसमें सवार लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पोखरी तहसील के पाब गांव निवासी श्री अरविंद त्रिपाठी अपनी पत्नी अनीता देवी और दो बेटों, अनंत और अम्बुज, के साथ अपनी ससुराल देवखाल (अनीता देवी का मायका) आए हुए थे। मंगलवार दोपहर बाद, पूरा परिवार अपनी कार से देवखाल से वापस अपने गांव पाब के लिए रवाना हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि देवखाल से महज 200 मीटर की दूरी पर ही उनकी कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सीधे सैकड़ों फीट गहरी खाई में जा गिरी। खाई में गिरते ही कार में भीषण आग लग गई।

हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों ने अदम्य साहस दिखाते हुए किसी तरह कार से एक बालक, अम्बुज त्रिपाठी (पुत्र अरविंद त्रिपाठी), को गंभीर रूप से झुलसी और घायल अवस्था में बाहर निकाला। उसे तत्काल 108 सेवा और निजी साधनों की मदद से जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचाया गया, जहाँ उसकी हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है।

लेकिन, आग की भयंकर लपटों के कारण कार में सवार तीन अन्य लोगों को बचाया नहीं जा सका। इस हादसे में 1) अनीता देवी (पत्नी अरविंद त्रिपाठी), 2) अरविंद त्रिपाठी (पुत्र स्व. मथुरा प्रसाद), और 3) अनंत त्रिपाठी (पुत्र अरविंद त्रिपाठी) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें भी मौके पर पहुंच गईं। जिलाधिकारी गौरव कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल मदद पहुंचाई गई और घायल को अस्पताल भेजा गया। उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है।

इस वीभत्स दुर्घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। विशेषकर देवखाल में, जहाँ अनीता देवी का मायका है, वहां मातम पसरा हुआ है। कुछ ही पलों पहले जहाँ से बेटी और उसके परिवार को खुशी-खुशी विदा किया गया था, वहां अब कोहराम मचा है। प्रशासन ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू कर दी है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:
Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->