सड़क हादसे के बाद लापता युवक का शव अलकनंदा किनारे मिला

युवक का शव अलकनंदा किनारे मिला,
खबर शेयर करें:

सड़क हादसे के बाद लापता युवक का शव अलकनंदा किनारे मिला, जांच में जुटी पुलिस।

श्रीनगर (पौड़ी गढ़वाल)- रुद्रप्रयाग जिले के जखनौली गांव का एक युवक, जो पिछले कुछ समय से लापता था, उसका शव सोमवार सुबह श्रीनगर स्थित शरदानाथ घाट पर अलकनंदा नदी के किनारे बरामद हुआ है। मृतक की पहचान अजीत रुडियाल के रूप में हुई है। परिजनों द्वारा शिनातख्त किए जाने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।

जानकारी के अनुसार, रुद्रप्रयाग के जखोली ब्लॉक निवासी अजीत रुडियाल देहरादून से अपनी स्कूटी पर सवार होकर घर लौट रहा था। इसी दौरान श्रीनगर रोडवेज बस स्टैंड के पास उसकी स्कूटी की एक अन्य वाहन से टक्कर हो गई। हालांकि, मौके पर पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति से मामला सुलझ गया, जिसके बाद अजीत वहां से चला गया।

परिजनों ने बताया कि इस घटना के बाद से अजीत से कोई संपर्क नहीं हो पाया और वह घर भी नहीं पहुंचा। उसकी गुमशुदगी को लेकर परिजन चिंतित थे और उसकी तलाश कर रहे थे। सोमवार सुबह शरदानाथ घाट पर एक शव देखे जाने की सूचना मिलने पर जब परिजन मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने कपड़ों और हुलिए के आधार पर शव की पहचान अजीत के रूप में की।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरा और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है कि सड़क हादसे के बाद ऐसी कौन सी परिस्थितियां बनीं, जिनके कारण अजीत का शव नदी किनारे मिला। फिलहाल, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि मौत की असल वजह सामने आ सके। घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->