नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए दुबारा होंगे चुनाव

नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव बना राजनीति का अखाड़ा,
खबर शेयर करें:

 उत्तराखंड की राजनीतिक भूचाल- उठाई गिरी का आरोप।

हाईकोर्ट का आदेश- नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए दुबारा होंगे चुनाव।

आज उत्तराखण्ड में सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष ओट उपाध्यक्ष के साथ ही विकासखण्ड मे प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख व कनिष्ठ प्रमुख के पदों हेतु मतदान का दिन था जो नैनीताल जिला पंचायत के जिलाध्यक्ष के चुनाव हेतु जा रहे सदस्यों के अपरहण जैसे सूचना के कारण चर्चा  का विषय रहा। नैनीताल में कांग्रेस की ओर से जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण होने के आरोप को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। जिसके बाद हाईकोर्ट ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को दोबारा करने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट लापता हुए जिला पंचायत सदस्यों का अभी तक पता नहीं लगने से नाराज है। इस मामले में एसएसपी ने कहा कि उन्होंने प्रकरण से संबंधित कोई वीडियो नहीं देखा है।

नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव मैं बाद राजनैतिक गलियारों सहित आम जन मानस के मानस पटल पर भूचाल सामने आया है जहां आज हुए विवाद और हंगामा के बाद मामला कोर्ट में पहुंचा जिसके बाद कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए निर्णय दिया है कि नैनिताल जिलापंचायत में फिर से चुनाव होंगे।

नैनीताल में कांग्रेस की ओर से जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण होने के आरोप को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। जिसके बाद हाईकोर्ट ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को दोबारा करने का आदेश दिया है।

इसतरह के घटनाक्रम पहाड़ में होना कहीं न कहीं पहाड़ जो शांत है उनको अशांत करने की साजिश है। ऐसे घटनाओं को फिल्मों में ही देखा जाता रहा है जो आज नैनीताल में हुआ।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->