नाबालिग बालिका के साथ आपत्तिजनक हरकत करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

आपत्तिजनक हरकत करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार,
खबर शेयर करें:

 हिमालय की आवाज/न्यूज पोर्टल

कर्णप्रयाग पुलिस की तत्परता – नाबालिग बालिका के साथ आपत्तिजनक हरकत करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार



चमोली-  आज दिनांक 08 अगस्त 2025 को वादी द्वारा थाना कर्णप्रयाग में एक लिखित प्रार्थना पत्र देकर सूचना दी गई कि उसकी भतीजी जो आज सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन निर्धारित समय तक स्कूल नहीं पहुँची। विद्यालय से सूचना प्राप्त होने पर परिजनों द्वारा बच्ची की तलाश की गई, तो वह भैरव मंदिर कोल्सों के नीचे एक कमरे में अर्जुन कुमार नामक युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाई गई।

पीड़िता द्वारा स्पष्ट रूप से बताया गया कि अर्जुन कुमार ने उसे स्कूल जाते समय रास्ते में बहला-फुसलाकर व डराकर अपने साथ ले गया और एकांत स्थान पर उसके साथ छेड़छाड़ व जबरदस्ती की। मामले की संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना कर्णप्रयाग में मुकदमा अपराध संख्या 42/2025, अंतर्गत धारा 75(2)/96/351(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) एवं 7/8 पोक्सो अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

 प्रकरण में नामजद अभियुक्त अर्जुन कुमार पुत्र श्री बिजेन्द्र लाल, निवासी ग्राम बगोली, थाना कर्णप्रयाग, जनपद चमोली, उम्र – लगभग 21 वर्ष को प्रभारी निरीक्षक कर्णप्रयाग के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस टीम-

1- म0उ0नि0 सरोज नौटियाल

2- हे0का0 रामलाल 

3- पीआरडी रमेश लाल

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:
Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->