केदारनाथ यात्रा मार्ग मे पत्थर लगने से दुर्घटना में व्यक्ति की मौत।
गौरीकुण्ड से 1 किलोमीटर आगे गदेरे के पास पहाड़ी से गिरे पत्थर लगने से युवक की मौत।
आज समय करीब 10 बजे प्रातः पुलिस चौकी गौरीकुण्ड को सुचना मिली कि गौरीकुण्ड से करीब 1 कि.मी. ऊपर श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग में छौड़ी गधेरे के पास एक यात्री की पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से मृत्यु हो गयी है। घटना की सूचना पर मौके पर यात्रा मैनेजमेंट फोर्स ओर पुलिस बल पहुंचा।
इस दुर्घटना में उक्त मृत यात्री को तत्काल जिला प्रशासन की यात्रा मैनेजमेंट फोर्स एवं पुलिस द्वारा गौरीकुण्ड अस्पताल लाया गया है। अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है
नाम पता मृतक –
परमेश्वर भीम राव खावाल पुत्र भीम राव खावाल निवासी गली नम्बर 68 4/ B वड़गां कोलहटी औरंगाबाद महाराष्ट्र उम्र 38 वर्ष।