जिला पंचायत सीट आरक्षित होने से पूर्व से तैयारी कर रहे दावेदारों के सपनों पर फिरा पानी

आरक्षण की मार ने फेरा पूर्व में जिला पंचायत सदस्य की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के सपने तोड़े,
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो

बजीरा न्याय पंचायत वार्ड नं 08 जिला पंचायत सीट आरक्षित होने से पूर्व से जिला पंचायत की तैयारी कर रहे दावेदारो के सपनो पर सरकार ने फेरा पानी।

न्याय पंचायत मे दावेदारी पेश करने के लिए जनता कर रही है उम्मीदवारों की खोज।

जखोली/ देश मे पंचायती राज को सशक्त बनाने,व्यवस्थित विकास की जिम्मेदारी तथा लोकोपयोगी बनाने के लिए प्रदेश मे त्रिस्तरीय ‌पंचायतो का गठन किया गया था ,लेकिन आज के युग मे पंचायती राज एक्ट मे पंचायतों की ऐसी स्थित सरकार ने कर रखी है कि आज सैकड़ो गांवो मे चुनाव लड़ने को कोई उम्मीदवार नही मिल रहा है। ये सारा मामला तब से हुआ जब से सरकार ने पंचायतो को आरक्षण से सुशोभित किया है, जिसका असर अब होने वाले पंचायती चुनावो मे देखने को मिल रहा है।

जानकारी के लिए बता दे कि जखोली विकासखंड के अन्तर्गत वार्ड नंबर 08 न्याय पंचायत बजीरा जो कि इससे पूर्व अनुसूचित महिला के लिए आरक्षित की गयी थी, लेकिन अब पुनः एक बार जिला पंचायत सीट को अन्य पिछडे़ वर्ग की महिला हेतू आरक्षित किया गया,ये भी बता दे कि इससे पूर्व भी एक बार इस सीट को ओबीसी महिला के लिए आरक्षित किया था। लेकिन आज बजीरा वार्ड की ऐसी स्थिति हो गयी है कि आज इस न्याय पंचायत मे जिला पंचायत के चुनाव लड़ने के लिए कोई उम्मीदवार नही मिल रहा है।ऐसी परिस्थितियों मे हमे गहनता ‌से विचार करना होगा। हमको यह भी समझना होगा  कि सरकार के बनाये गये कानून, नियम ही सरकार की गले की हड्डी बन चुकी है।

पूर्ववर्ती सरकारों ने देश मे पंचायती राज को सशक्त बनाने, सुव्यवस्थित विकास की जिम्मेदारी देने तथा लोकोपयोगी बनाये जाने के लिए राष्ट्र तथा राज्य स्तर पर कमेटियों का भी भी गठन किया था लेकिन आज वो कमेटी कहाँ चली गयी कुछ मालूम नही है।

बजीरा वार्ड से जिला पंचायत सीट को ओबीसी के लिए ‌आरक्षित कर देने से जो पूर्व मे जिला पंचायत की तैयारी मे जुटे थे कुल मिलाकर सरकार ने उनके सपनो पर पानी फेरने का काम किया है। अब देखना ये है कि बजीरा वार्ड से कितनी आरक्षित महिला अपनी दावेदारी पेश कर सकती है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->