रुद्रप्रयाग व चमोली जिले मे 01 जुलाई को जनपद के 12वीं तक के विद्यालय रहेंगे बंद।
मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए चमोली जिला अधिकारी संदीप तिवारी व रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी प्रतीक जेन के निर्देशों के क्रम में 01 जुलाई को कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं हेतु अवकाश रहेगा।
मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा दिनाँक 30/06/2025 को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनाँक 01/07/2025 को जनपद में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के तीव्र से अत्यंत तीव्र वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गई है। मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के दृष्टिगत छात्र छात्राओं की सुरक्षा के मध्यनजर जनपद रुद्रप्रयाग के समस्त शासकीय, अर्धशासकीय व निजी विद्यालयों में (कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आगनबाडी केंद्रों में दिनाँक 01 जुलाई 2025 को एक दिन का अवकाश घोषित किया जाय है।
चूंकि दीर्घावकाश के उपरांत विद्यालय पुनः संचालित हो रहे हैं, अतः विद्यालय की स्थिति का आंकलन करने एवं आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से समस्त अध्यापकगण विद्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।