सहकारी ग्रामीण बचत केंद्र में करोड़ो का घोटाला

सहकारी समिति में लाखों का गबन,
खबर शेयर करें:

 हिमालय की आवाज/न्यूज पोर्टल

विकासखंड पोखरी के ग्रामीण बचत केन्द्र में करोड़ों की वित्तीय अनियमितता का बड़ा खुलासा।

चमोली पुलिस की सतर्कता से दो आरोपियों की गिरफ्तारी, करोड़ों के सरकारी धन के गबन का मामला उजागर।

विकास खण्ड पोखरी, जनपद चमोली के बहुद्देश्यीय साधन सहकारी समिति लिमिटेड के अंतर्गत संचालित ग्रामीण बचत केंद्र मसौली में वर्ष 2017 से वर्ष 2023 के मध्य हुई भारी वित्तीय अनियमितता और गबन का खुलासा हुआ है।

इस मामले को पुलिस अधीक्षक चमोली श्री सर्वेश पंवार द्वारा अत्यंत गंभीरता से लिया गया, और उनके स्पष्ट दिशा-निर्देश पर एक पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी की अध्यक्षता में विशेष पुलिस टीम गठित कर जांच प्रारंभ की गई, जिसके परिणामस्वरूप दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है और विस्तृत जांच अभी भी प्रचलन में है।

दिनांक 13.01.2025 को राजन कुमार, सहायक विकास अधिकारी विकास खण्ड पोखरी द्वारा थाना पोखरी में एक लिखित तहरीर दी गई, जिसमें सेवानिवृत्त सचिव श्री मोहनलाल एवं आंकिक श्री अमित सिंह नेगी पर ₹76,48,559 के गबन और वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया गया। 

तहरीर के साथ सतबीर सिंह पंवार एवं  कपिल कुमार (अपर जिला सहकारी अधिकारीगण) की अध्यक्षता में सम्पन्न विभागीय जांच रिपोर्ट को भी साक्ष्य के रूप में संलग्न किया गया। इसके आधार पर थाना पोखरी में धारा 406/408 भादवि के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

SP चमोली के नेतृत्व में हुई गहन विवेचना में सामने आए तथ्य:-

पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार द्वारा इस मामले की गंभीर प्रकृति को देखते हुए विवेचना की नियमित निगरानी की गई एवं स्पष्ट निर्देश दिए गए कि सभी खाताधारकों से निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ बयान लिए जाएं, एवं दस्तावेजों की बारीकी से जांच हो।

पुलिस टीम द्वारा की गई गहन जांच में निम्न प्रमुख तथ्य सामने आए-


1. ✅  फर्जी निकासी की पुष्टि:

ग्रामीण बचत केंद्र मसौली के कुल 962 खातों में से 162 खातों में फर्जी निकासी, जाली दस्तावेज एवं हस्ताक्षर के माध्यम से धनराशि निकालने के प्रमाण मिले।

2. ✅ बयान दर्ज करने की पारदर्शी प्रक्रिया:

पुलिस टीम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर 110 खाताधारकों के बयान विशेष कैंप लगाकर उनके गांवों में दर्ज किए गए, जिससे वे भयमुक्त होकर वास्तविक जानकारी दे सकें। इनमें से अधिकांश ने बताया कि वे न तो किसी निकासी फॉर्म पर हस्ताक्षर किए थे और न ही उन्हें किसी निकासी की जानकारी थी।


3. ✅ दस्तावेजों की कूटरचना:

कई फॉर्मों पर एक ही व्यक्ति के हस्ताक्षर कई खातों में पाए गए, जिससे यह प्रमाणित होता है कि अभियुक्तों ने कई ग्रामीणों के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी की।

4. ✅ 1.15 करोड़ रुपये की गुमराह निकासी।

वित्तीय रिकॉर्ड के मिलान में पाया गया कि लेखा सहायक अमित सिंह नेगी द्वारा ₹1,15,20,000 की निकासी की गई, जबकि कोई भी राशि बैंक में जमा नहीं की गई। वहीं, पूर्व सचिव मोहनलाल द्वारा ₹12,50,000 की राशि निकाली गई, जो उनकी अधिकृत सीमा से बाहर थी।

5. ✅ जमा और देनदारी का भारी अंतर:

जांच में यह भी सामने आया कि समिति पर 800 धनात्मक खातों के अंतर्गत ₹26,07,061, 83 FD खातों में ₹40,96,500 और 20 RD खातों में ₹1,45,943* की वैध राशि बकाया है, जिसे समिति द्वारा खाताधारकों को लौटाया जाना है। वहीं दूसरी ओर, ₹62,87,306 की राशि अवैध निकासी के रूप में दर्ज हुई है।

6. ✅ नियत उद्देश्य से विपरीत कार्य:

सहकारी समिति का मूल उद्देश्य किसानों व ग्रामीणों को ऋण सहायता, खाद-बीज की आपूर्ति एवं विकासात्मक सहायता देना था। किंतु सचिव व लेखा सहायक द्वारा अपने पद का दुरुपयोग कर यह संस्था निजी लाभ के लिए फर्जीवाड़े का अड्डा बना दी गई।

7. ✅ SP चमोली की सतत निगरानी:

पूरे विवेचना काल में पुलिस अधीक्षक श्री सर्वेश पंवार द्वारा जांच रिपोर्टों की प्रतिदिन समीक्षा की गई, अभियुक्तों से पूछताछ की रणनीति तय की गई तथा प्रत्येक दस्तावेज के परीक्षण की निगरानी की गई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि भले ही दोषी किसी भी पद या स्तर का हो, उसके विरुद्ध कार्रवाई में कोई रियायत न दी जाए।

दिनांक 15/07/2025 को दोनो अभियुक्तो को 1- अमित सिंह नेगी पुत्र श्री भगत सिंह नेग ग्राम नौली थाना पोखरी उम्र 30 वर्ष (आंकिक)।

 2- मोहनलाल पुत्र स्व0 मदनलाल निवासी ग्राम नौटी थाना कर्णप्रयाग उम्र 63 वर्ष (पूर्व सचिव) को गोपेश्वर से अन्तर्गत धारा 406, 408, 409, 420, 467, 468, 471, 120B भा.दं.सं.  गिरफ्तार किया गया। सहकारी समिति के अन्य अधिकारियों, सदस्यों और लेखाकारों की भूमिका की भी विवेचना की जा रही है।

 एसपी सर्वेश पंवार ने कहा कि “चमोली पुलिस भ्रष्टाचार और वित्तीय अपराधों के विरुद्ध पूर्ण निष्ठा व कठोरता से कार्य कर रही है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।”

पुलिस टीम

1- श्री अमित सैनी (पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग)

2-उ0नि0 विनोद चौरसिया (थानाध्यक्ष गोपेश्वर)

3-हे0का0 हरेन्द्र

4- हे0का0 नरेश पाल

5- कां0 प्रदीप कुकरेती

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->