केदारनाथ धाम में आपात लेंडिंग टला बड़ा हादसा

केदारनाथ में हेली की आपात लेंडिंग,
खबर शेयर करें:

 केदारनाथ धाम में पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा।

 पायलट सहित दो डॉक्टर थे हेली में सवार सवार सभी सदस्य सुरक्षित।

रुद्रप्रयाग- संजीवनी हेली एम्बुलेंस के द्वारा केदारनाथ धाम में एक मरीज को रेस्क्यू करने पहुंचने पर आपातकाल लैंडिंग करनी पड़ी। पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।  एम्स ऋषिकेश से आई मेडिकल टीम हेली में सवार थी।  सफल आपातकाल लैंडिंग के चलते पायलट सहित मेडिकल की टीम के सदस्य सुरक्षित हैं। 

जिला पर्यटन अधिकारी एवं नोडल हेली सेवा राहुल चौबे ने बताया कि श्री केदारनाथ धाम में दर्शन को पहुंची एक महिला श्रद्धालु सांस लेने में अधिक समस्या होने लगी। तबियत ज्यादा बिगड़ती देख राज्य सरकार की हेली एंबुलेंस सेवा संजीवनी की मदद ली गई। हेली में एम्स से मेडिकल टीम भी साथ केदारनाथ पहुंच रही थी, जिसमें एक डॉक्टर एवं एक नर्सिंग स्टाफ भी शामिल था। केदारनाथ के मुख्य हेलीपैड पर लैंडिंग से पहले ही हेली में कुछ तकनीकि खराबी आ गई। जिसे समय पर भांपते हुए पायलट ने हेलीपैड से ठीक पहले समतल स्थान पर लैंडिंग करना उचित समझा। पायलट की सूझबूझ से सफल आपातकाल लैंडिंग हो सकी और हेली में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। हालांकि हेली का टेल रोटर टूट गया है। इस पूरे मामले की तकनीकि जांच डीजीसीए द्वारा की जाएगी जिसके उपरांत तकनीकि खामी की सही जानकारी मिल सकेगी।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:
Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->