बहुप्रतीक्षित मांग- राज्य कर्मचारियों के डीए में 2% की वृद्धि,अब महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत मिलेगा।
मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड पुष्कर सिंह धामी ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई से कुछ राहत देने के उद्देश्य से राज्य सरकार के कार्मिकों, सिविल व पारिवारिक पेंशनरों, सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों, स्थानीय निकायों, राजकीय व प्राविधिक विश्वविद्यालयों और यूजीसी वेतनमान प्राप्त कार्मिकों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 2 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दे दी है। इस घोषणा के बाद राज्य सरकार के कर्मचारियों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई है।
7 वें वेतनमान से लाभान्वित सभी पात्र कार्मिकों को 1 जनवरी 2025 से महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत से बढ़ाकर 55 प्रतिशत दिया जाएगा। राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई से कुछ राहत देने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। जिससे राज्य सरकार के कर्मचारियों को लाभ मिल सके।