LUCC ठगी पीड़ित महिलाओं का कृतिनगर पुलिस चौकी के सांमने सांकेतिक चक्काजाम।
महिलाएं चौका चूल्हा छोड़कर सड़क पर उतरकर LUCC के द्वारा की गई ठगी को लेकर सड़कों पर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर।
द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसायटी (LUCC) उत्तराखंड में तंत्र की आंखों में धूल झोंककर निवेशकों का करोड़ों रुपए लेकर गायब हो गई। LUCC के द्वारा ऐसे ठगी का जाल बनाया गया कि इस ठगी से शिकार हुई महिलाओं को अब खुद का ओर अपने माध्यम से अपने सगे सम्बंधियों का पैसा डूबता हुआ नजर आ रहा है।
सबसे बड़ी विडम्बना यह है कि इस कॉपरेटिव सोसायटी द्वारा अधिकार महिलाओं को अपना निशाना बनाया। महिलाओं को झांसे में लेने के लिए LUCC ने तरह तरह के प्रलोभन देकर महिलाओं के द्वारा अपने घर समेत सगे सम्बन्धियों ओर जानने वालों से इस सोसायटी में निवेश करवाया जो कि आज सर्प दंश की भांति महिलाओं के लिए जंजाल बन गया है। अपनी जमा पूंजी लगाने के बाद महिलाओं का ठगे जांना कहीँ न कहीं उनकी सामाजिक और आर्थिक प्रतिष्ठा पर गहरा आघत लगा और महिलाएं सड़कों पर उतरकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है. श्रीनगर गढ़वाल में नारी क्रांति मानव चेतना नागरिक एकता संगठन के बैनर तले महिलाओं ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है
धरने पर बैठी महिलाओं का कहना है कि एलयूसीसी कंपनी ने पहले भरोसे का जाल बिछाया और फिर महिलाओं को आर्थिक रूप से बर्बाद कर दिया. महिलाओं ने सरकार से गुहार लगाई कि उनके गाढ़ी कमाई के पैसे वापस दिलवाए जाएं, ताकि वे दोबारा अपने परिवार का गुजारा कर सकें।
घर और समाज से हर समय असुरक्षा का माहौल- अपनी जमा पूंजी तो की ही पर अपने सभी सगे सम्बंधियो से भी निवेश करवाकर LUCC के द्वारा गबन करके फरार हो जाने से महिलाएं चारों तरफ से घिर गई हैं। निवेशकों द्वारा अपनी जमा धनराशि न मिलने और LUCC के संचालकों के फरार होने की खबर के बाद अपनी जमा धनराशि को वापस लेने के लिए दबाब बनाया जा रहा है।
सबसे मजेदार बात यह है कि जिन निवेशकों की मैच्योरिटी पूरी हुई और उन्हें उनकी धनराशि वापस मिलने का कोई प्रमाण LUCC के एजेंटो के पास नही है। क्योंकि किसी भी तरह की प्राप्ति रसीद एजेंटो द्वारा बनाई गई हो यह अभीतक देखने को नही मिला। निवेशकों द्वारा अपने एजेंटो को बचत हेतु धनराशि दी जाती रही हैं लेकिन उन्हें कभी भी प्रमाण भी एकत्रित नही नही किये गए। अब ये सितम के दिन साबित होने से इनकार नहीं किया जा सकता
घर और समाज में स्वयं को असुरक्षा का माहौल- अपनी जमा पूंजी तो की ही पर अपने सभी सगे सम्बंधियो से भी निवेश करवाकर एजेंटों के द्वारा गबन करके फरार हो जाने से महिलाएं चारों तरफ से घिर गई हैं। निवेशकों द्वारा अपनी जमा धनराशि न मिलने और LUCC के संचालकों के फरार होने की खबर के बाद अपनी जमा धनराशि को वापस लेने के लिए दबाब बनाया जा रहा है।
सबसे मजेदार बात यह है कि जिन निवेशकों की मैच्योरिटी पूरी हुई और उन्हें उनकी धनराशि वापस मिलने का कोई प्रमाण LUCC के एजेंटो के पास नही है। क्योंकि किसी भी तरह की प्राप्ति रसीद एजेंटो द्वारा बनाई गई हो यह अभीतक देखने को नही मिला। निवेशकों द्वारा अपने एजेंटो को बचत हेतु धनराशि दी जाती रही हैं लेकिन उन्हें कभी भी प्रमाण भी एकत्रित नही नही किये गए।
इसी कशमकश को लेकर आज महिलाओं द्वारा कृतिनगर पुलिस चौकी के सामने सांकेतिक जाम लगाया गया तथा एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को तहसीलदार के माध्यम से दिया गया-
सेवा में
श्रीमान (उप जिलाधिकारी महोदय)द्वारा
सेवा में
माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी उत्तराखंड सरकार
विषय LUCC से ठगी पीड़ितों की मदद हेतु जल्द से जल्द आपातकालीन कोष बनाकर राहत के संदर्भ में
महोदय
सविनय निवेदन इस प्रकार से है कि उपरोक्त कम्पनी द्वारा उत्तराखंड के लगभग 25 लाख निवेशकों के खून पसीने के खरबों पैसे ठगे गए हैं जिससे हमारे उत्तराखंड वासियों के ऊपर भारी से भारी आर्थिक संकट मंडरा रहा है बहुत से गरीब नागरिकों के घर में रोजमर्रा के जीवन यापन करने के लिए फूटी कौड़ी तक नहीं है एवं बच्चों के लिए स्कूल की फीस ड्रेस किताब खरीदने के लिए पैसे तक नहीं है महोदय हम चाहते हैं की आप आपातकालीन कोष बनाकर पीड़ित नागरिकों की जल्द से जल्द मदद करने की पहल करें अन्यथा पीड़ित नागरिक इतने परेशान हैं कि लोग आत्मदाह करने के लिए तैयार बैठे हुए हैं और लोगों का कहना है कि हम इस बार चार धाम यात्रा नहीं होने देंगे महोदय यदि आप चाहते हैं कि आपके राज्य के नागरिकों का जीवन सुरक्षित रहे और चार धाम यात्रा यथावत चले तो आपसे हाथ जोड़कर विनम्र निवेदन है कि अपने नागरिकों को आर्थिक संकट से बाहर निकालने के लिए ठोस कदम उठाए अन्यथा यदि कोई भी नागरिक आत्मदाह जैसे कदम उठाते हैं या चार धाम यात्रा रोकने के लिए बाधित होते हैं और हम पीड़ित नागरिक हताश निराश होकर 29 अप्रैल से हरिद्वार ऋषिकेश देवप्रयाग टिहरी उत्तरकाशी कीर्तिनगर श्रीनगर रुद्रप्रयाग चमोली बद्रीनाथ केदारनाथ गंगोत्री यमुनोत्री तक सभी जगहों पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनिश्चितकालीन चका जाम पर बैठ जाएंगे जिसकी पूर्णतः जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ आपकी होगी
अतः महोदय आपसे हम सभी सम्मानित मातृशक्ति एवं LUCC से पीड़ित नागरिकों का हाथ जोड़कर विनम्र निवेदन है कि चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले अपने राज्य के नागरिकों का आर्थिक शारीरिक मानसिक जीवन के हितों पर मंडराते सकंट को मध्य नजर रखते हुए अपने राज्य के नागरिकों को इस आर्थिक संकट से बाहर निकलने का शीघ्र अति शीघ्र महान कष्ट कीजिएगा हम आपके जीवन पर आभारी रहेंगे बहुत-बहुत धन्यवाद।
नारी क्रांति मानव चेतना नागरिक एकता संगठन।
गौरतलब है कि LUCC के द्वारा गबन करने में लिप्त सँचालकों या अन्य से किसी भी तरह से वसूली करके ओर सरकार के द्वारा एक फंड बनांकर निवेशकों की धनराशि को वापस देने की मांग की गई है।