सिंगोली भटवाड़ी कैट प्लान के तहत रुद्रप्रयाग वन प्रभाग द्वारा तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।
निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व दवाईयों का वितरण बड़ी संख्या ने उठाया स्वास्थ्य शिविर का लाभ।
सिंगोली भटवाड़ी कैट प्लान से आच्छादित 72 गावों में परियोजना के माध्यम से आय अजर्न गतिविधियों के प्रशिक्षण व आच्छादित क्षेत्र में समय समय पर प्रशिक्षण शिविरों के साथ साथ स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन है। परियोजना का एक उद्देश्य क्षेत्र की समृद्धि भी है जिसमें स्वास्थ्य का स्थान प्रमुख है। परियोजना क्षेत्र में किये जा रहे संवर्धन के कार्यों से क्षेत्र की समृद्धि चाहे वह पर्यावरण के क्षेत्र में हो या सामाजिक क्षेत्र में समृद्धि का द्योतक बनेगा।
दिनांक 26 अप्रैल से 28 अप्रैल 2025 तक रुद्रप्रयाग वन प्रभाग द्वारा सिंगोली भटवाडी CAT योजना के तहत नागजई, बडेथ, गबनी गांव, पठालीधार और डडोली क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया। शिविरों का उद्देश्य स्थानीय लोगों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना और उनकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान करना था। स्वास्थ्य शिविरों में क्षेत्रीय निवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और उन्हें नि:शुल्क दवाइयां भी दी गईं। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें आम बीमारियों से लेकर अन्य गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का उपचार किया गया।
प्रभागीय वनाधिकारी, रुद्रप्रयाग वन प्रभाग श्रीमती कल्याणी ने इस अवसर पर कहा कि वन विभाग द्वारा इस तरह के शिविरों का आयोजन ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए किया जा रहा है, ताकि वन्यजीव सुरक्षा एवं संरक्षण के साथ-साथ स्थानीय समुदाय को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। शिविरों में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।