रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।
विकासखण्ड जखोली के कुछ क्षेत्रों मर भारी औलावृष्टि के चलते काश्तकारों की सारी फसल चौपट।
औलावृष्टि के कारण फसलो को हुए नुकसान का काश्तकार कर रहे मुआवजे की मांग।
विकासखंड जखोली के अन्तर्गत त्यंखर गांव सहित आसपास के गांवो मे आज शाम लगभग 3 बजे के आसपास भारी औलावृष्टि के चलते काश्तकारों की सारी फसल चौपट हो गयी। लगभग एक घंटे तक तेज बारिश के साथ बड़े बडे़ औले गिरने लगे। औले गिरने से खेतो मे बौये जौ, गेहूं, मटर, लहसुन सहित माल्टा, नारंगी, कागजी नींबू के पेड़ों को भी औलाबृष्टि के चलते भारी नुकसान पहुंचा।
जौ, गेहूं मे आयी सारी बालियां टूट गयी,वही बिगड़े हुए मौसम से क्षेत्र के किसान भारी चिन्ता मे हैं। किसान अब इस औलावृष्टि से हुए नुकसान के एवज मे फसल का मुआवजा मांगने की मांग कर रहे है। वही सामाजिक कार्यकर्ता रघुवीर सिह कैंतूरा, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती लौंगा देवी पवांर, गम्भीर सिह पवांर, बलवीर सिह पंवार, सूरत सिह पवांर सहित अन्य काश्तकारों ने सरकार से मुआवजे की मांग की। वही फसलो के नुकसान के सम्बन्ध मे मुख्य कृषि अधिकारी रुद्रप्रयाग श्री लोकेन्द्र सिह बिष्ट को भी सूचना दी गयी उन्होने बताया कि टीम को मौका मुआयना करने हेतु गांव मे भेजा जायेगा व फसलो के नुकसान का आंकलन कर किसानो को उचित मुआवजा दिया जायेगा।