11 दिवसीय श्रीशिवमहापुराण कथा का समापन।
श्री कोटेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण कोठियाड़ा में पूर्णाहुति के बाद कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।
30 गावों के सहयोग से दिनांक 16 अप्रैल 2025 से श्री कोटेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण कोठियाड़ा में श्रीशिवमहापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया था जो कि आज पूर्णाहुति के पश्चात सकुशल सम्पन्न हो गया।
व्यासपीठ पर विराजमान आचार्य श्री सूर्यकांत बलूनी ने कहा कि 12 ज्योतिर्लिंग व 9 नाथ 84 सिद्धों का वर्णन शास्त्रों में है और शास्त्र का अध्ययन प्रत्येक घर मे होना आवश्यक है, हमारे दैनिक जीवन का सार यदि भक्तिमय वातावरण का रहता है तो आज की पीढ़ी जो भौतिकवाद के प्रति आकर्षित है और अधिकतर देखा जा रहा है कि माँ बाप को बच्चों के द्वारा त्रिस्कृत किया जा रहा है जो कि भारतीय सभ्यता और सनातन संस्कृति का हिस्सा किसी भी हाल में नही हो सकता क्योंकि हमारी संस्कृति में माँ बाप का स्थान सर्वोच्च है और इसको सबसे पहले हमें स्वयं अपने जीवन मे उतारें ओर अपने पाल्यों को शास्त्रों का अध्ययन अवश्य करवाएं क्यों शास्त्र जीवन जीने की कला को सिखातें हैं।
मुख्य आचार्य श्री वेणी प्रसाद भट्ट ने प्रतिदिन दैनिक पूजाओं का सम्पादन किया। साथ ही आचार्य शशांक चमोली, विजय जोशी, द्वारिका प्रसाद नोटियाल, विवेक थपलियाल, कैलाश थपलियाल आदि ने वैदिक परम्पराओं के अनुसार पूजन किया।
इस अवसर पर श्री कोटेश्वर महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष विजेंद्र कोठारी, कोषाध्यक्ष सीताराम कोठारी, सचिव सतीश भट्ट, पूर्व राज्यमंत्री भगतराम कोठारी, प्रतिनिधि विधानसभा अध्यक्ष श्री राजेश थपलियाल, जीवनप्रकाश गोदियाल, गोपाल काला, गणेश कोठारी, अनसूया प्रसाद कोठारी, सत्यनारायण भट्ट, जगदम्बा प्रसाद कोठारी, राजेश चमोली सहित बड़ी संख्यां में भक्तजनों की उपस्थिति रही।