आश्रम घरड़ा मोटर मार्ग पर बेखोफ घूमता हुआ गुलदार

गुलदार का आतंक,मानव वन्य जीव संघर्ष
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

देवल गांव के बाद अब फिर आश्रम घरड़ा मोटर मार्ग पर खुले आम घुमता दिखा गुलदार। एक बार फिर लोग दहशत मे।

मखेत के  ग्रामीणो ने वन विभाग से की गुलदार को पकड़ने हेतू पिंजरा लगाने की मांग।

जखोली-  वन विभाग द्वारा देवल ‌ गांव मे गुलदार को पकड़ने भले ही कामयाबी ‌मिली हो लेकिन अभी भी    जखोली मे गुलदार एक बार फिर चर्चाओ मे आ‌ गया है।

ज्ञात हो कि आज सुबह लगभग 9:45 बजे के आसपास ग्राम ‌पंचायत मखेत निवासी अषाड़ सिह राणा अपने निजी कार्य हेतू स्कूटी से मयाली की ओर जा रहा था कि मखेत गांव से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर यानी बुद्धि सिह बुटोला के मकान के समीप गुलदार के समीप उनको गुलदार सड़क पर चलता दिखाई दिया।

जैसे ही अषाड़ सिंह को गुलदार तो उन्होंने ने शोर मचाना शूरु कर दिये शोरगुल सुनकर आसपास के लोग इक्कठे हो गये और गुलदार तुरंत सड़क से ऊपर झाडि़यो मे छुप गया।

राणा ने बताया कि गुलदार ने मेरे ऊपर झपटने का भी प्रयास किया लेकिन दोपहिया वाहन मे सवार होने ‌के कारण मै वापस गांव की ओर आने लगा जिससे मेरी जान बच गयी 

घटना के तुरंत बाद ग्रामीणो ने वन‌ क्षेत्राधिकारी ‌जाखणी रेंज  (दक्षिणी) को लिखित व दूरभाष से आश्रम - मखेत मोटर मार्ग पर गुलदार  के चलने की सूचना दी।

   सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गयी। वही जिला उपाध्यक्ष ‌भाजपा युवा मोर्चा पंकज बुटोला, अषाड़ सिह‌ राणा, बुद्धि सिह‌ कैन्तूरा, दिनेश सिंह आदि  ने बताया कि दिन मे निडर होकर गुलदार का इस ‌प्रकार से सड़क ‌पर चलना किसी बड़ी अनहोनी का संकेत दे रहा हैं।

जिस स्थान ‌पर गुलदार छिपा है उस जगह पर अत्यधिक झाडी़ होने के कारण कारण ‌उसको छिपने का आसरा मिल चुका है ,जिससे वो कभी भी किसी भी व्यक्ति पर आत्मघाती हमला कर सकता है। उन्होंने वन‌विभाग से यथाशीघ्र पिंजरा लगाने से संमधित प्रार्थना पत्र वन‌क्षेत्राधिकारी को दिया।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->