आल्टो कार खाई में गिरी, एक महिला सहित तीन की मौत।
ऋषिकेश हरिद्वार से ड्यूटी पर वापस आ रहे थे विद्यालय।
टिहरी- चम्बा-कोटी कालोनी मोटर मार्ग पर चम्बा की तरफ से जा रही एक आल्टो कार बागबाटा के पास लगभग 500 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। वाहन हादसे में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई।
प्राप्त सूचना के अनुसार आज लगभग 4:30 PM बजे के आसपास एक आल्टो कार संख्या यूके 07-एफजी-2356 अनियंत्रित होकर बागबाटा के पास 500 मीटर गहरी खाई गिर गयी जिसमे एक महिला समेत दो लोगों की हादसे में मौत हो गई।
वाहन में पीएम श्री जीआईसी सेमण्डीधार में एलटी का शिक्षक विजय प्रकाश जगूड़ी, शिक्षक सोनू कर्णवाल व सोनू की पत्नी की मौत की सूचना है।
वाहन दुर्घटना की सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ ढालवाला टीम के प्रभारी निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने बताया कि यह सभी लोग छुट्टी के बाद ऋषिकेश-हरिद्वार से वापस ड्यूटी के लिए विद्यालय लौट रहे थे जो कि हादसे के शिकार हो गए।