अलकनंदा नदी में महिला ने लगाई छलांग

रुद्रप्रयाग में महिला ने अलकनन्दा नदी में लगाई छलांग,
खबर शेयर करें:

 अलकनंदा नदी में महिला ने लगाई छलांग। बेलनी पुल के नीचे का स्थल सुसाइड पॉइन्ट बन रहा।

बाल्मिकी समाज के दो भाईयों ने जान पर खेलकर बचाई जान, महिला की हालत गम्भीर।

रुद्रप्रयाग।  रुद्रप्रयाग बेलनी पुल के नीचे शिव मूर्ति के पास अलकनंदा नदी में आज रविवार की शाम 6 बजे के  आसपास एक महिला ने आत्महत्या जैसे आत्मघाती कदम के चलते छलांग लगाई। महिला द्वारा अलकनन्दा नदी में छलांग लगाते ही पास में खड़े बाल्मिकी समाज के दो युवक भी नदी में कूदे महिला को बचाने के लिए अपनी जान पर खेलकर महिला की जान को बचाने में सफल हुए।

  महिला को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया महिला की हालत की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने श्रीनगर के लिए रेफर कर दिया।  

यह घटना रविवार को शाम 6:00 बजे लगभग की है जब एक अज्ञात महिला ने रुद्रप्रयाग स्थित बेलनी पुल के नीचे शिव मूर्ति के पास अलकनंदा नदी में छलांग लगाई। घटनास्थल के पास में ही बाल्मिकी समाज की कुछ महिलाएं और युवकों के साथ नमामि गंगे के स्वयंसेवी भी मौजूदगी थी।  महिला के द्वारा आत्महत्या के उद्देश्य से नदी में छलांग लगाने के बाद पास में खड़े बाल्मिकी समाज के चन्द्रभान ने नदी में छलांग लगा दी, जबकि राजकुमार ने मछली पकड़ने और केबिल की तार को नदी की ओर फेंका। 

  प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला नदी में बहते-बहते एक भंवर में फंस गई। घटनास्थल पर अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे तो राजुकमार भी नदी में कूद गया यह दोनों युवक भाई बताए जा रहे हैं। इन युवाओं के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद महिला को बचाकर किनारे पर लाए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से महिला को सड़क मार्ग तक लाने के बाद डीडीआरएफ के वाहन से जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां महिला की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकांं ने श्रीनगर के लिए रेफर किया गया है तथा महिला के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->