किसानों को ओर मध्यम वर्गीय परिवारों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा।
किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़कर हुई 5 लाख ओर कर योग्य सकल आय 1200000 तक नही देना पड़ेगा इनकम टैक्स।
बजट सत्र 2025 पर व्यापारी वर्ग से लेकर मध्यम वर्ग तक की नजर लगी रही की दैनिक उपयोग के समान से लेकर इलेक्ट्रॉनिक समान व टेक्स किस उत्पाद या सर्विस पर बढ़ा और किस पर घटा यह सब कयास तब लगने शुरू हो गए थे जब प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा अपने भाषण में मध्यम वर्ग की बात कही थी आज शनिवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा देश का आम बजट पेश किया गया। बजट सत्र से पूर्व कैबिनेट की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये आम आदमी का बजट होगा और ये गरीब किसानों की आकांक्षाओं का बजट होगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण को प्रारम्भ करते हुए कहा कि ये बजट खासतौर पर गरीब, युवा, अन्नदाता किसान और महिलाओं पर केंद्रित बजट है। उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की लिमिट को 3लाख से 5 लाख रुपये तक बढ़ा दिया। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण की शुरुआत करते हुए बताया कि बजट-2025 किन-किन सेक्टर्स पर विशेष तौर पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था लगातार बढ़ रही है और बीते 10 सालों में भारत देश ने बड़ी इकोनॉमी से अधिक तेज रफ्तार पकड़ी हुई है।
वित्त मंत्री ने किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना का ऐलान किया व किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। वित्त मंत्री सीतारमण ने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट अब 3 लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपये होगी।