बस हादसे में 6 की मौत और 17 घायल

बस हादसे में 6 की मौत और 17 घायल
खबर शेयर करें:

 बस हादसे में 6 की मौत और 17 घायल।

वाहन हादसों पर कुछ दिन लगी थी लगाम, अल्मोड़ा में हुई बस दुर्घटना क़े बाद लगातार हुई चेकिंग के चलते वाहन हादसे हुए कम।

श्रीनगर। उत्तराखंड के पौड़ी में मिनी बस के खाई में गिरने की घटना में हताहतों की सँख्या बढ़कर 6  हो गयी है। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति ने  श्रीनगर के बेस चिकित्सालय में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एसडीएम ने उसकी मौत की पुष्टि की है।

 हादसे में मृतकों की संख्या छह हो गई है। मरने वालों में एक मां व उसका 17 साल का बेटा तथा उन्ही के गांव के पति पत्नी भी शामिल है। छठे व्यक्ति की पहचान के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि हादसे में घायलों का श्रीनगर व जिला अस्पताल पौड़ी में उपचार चल रहा है।  

पौड़ी-सत्यखाल मोटर मार्ग पर हुआ। यह हादसा उस समय हुआ जब बस पौड़ी से सत्यखाल मार्ग पर देहलचौरी के पास थी। बस अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी थी। 

घटना के बाद यात्रियों की चीख-पुकार मच गई, और स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस व एसडीआरएफ ने तत्काल बचाव अभियान चलाया। घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों के जरिए उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

हादसे में घायल पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि एक घायल ने बाद में श्रीनगर के बेस चिकित्सालय में दम तोड़ा। मृतकों में डोब गांव की 25 वर्षीय सुनीता, सुदंर गांव की प्रमिला और उनका 17 वर्षीय पुत्र प्रियांशु तथा यहीं के नागेंद्र और उनकी पत्नी सुलोचना शामिल हैं। 

पुलिस ने शवों को अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया। छठे व्यक्ति की पहचान अभी नहीं बताई गई है। घटना पर सीएम धामी ने दुख जताया है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->