महिला चिकित्सक के साथ हाथापाई का वीडियो वायरल।

महिला चिकित्सक के साथ हाथापाई
खबर शेयर करें:

 महिला चिकित्सक के साथ हाथापाई का वीडियो वायरल।

राजकीय बेस अस्पताल में मेडिकल कराने पहुंची महिला और महिला चिकित्सक के बीच हाथापाई।

कोटद्वार। राजकीय बेस अस्पताल में मेडिकल कराने पहुंची महिला और महिला चिकित्सक के बीच हाथापाई के मामले ने भले ही तूल नहीं पकड़ा, लेकिन इस झड़प की करीब आधा मिनट की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। यह झड़प क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी है।

दो दिन पहले एक महिला राजकीय बेस अस्पताल में मेडिकल कराने आई थी। आपातकालीन वार्ड में ड्यूटी पर तैनात महिला चिकित्सक ने उसे पुलिस के माध्यम से मेडिकल कराने की सलाह दी थी। जिस पर महिला का पारा चढ़ गया था और उसने अभद्रता करते हुए महिला चिकित्सक के साथ हाथापाई शुरू कर दी थी। उस समय महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने बीच-बचाव तो करा दिया था, लेकिन इस दौरान किसी ने अस्पताल में झड़प की वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। 

   बताया जा रहा है कि आरोपी महिला द्वारा चिकित्सक से माफी मांगने के बाद मामला शांत हुआ, लेकिन यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल होने से चर्चाओं में बनी हुई है। वहीं, सीएमएस डॉ. राजीव पाल ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को प्राथमिक सूचना दे दी गई थी। इसके साथ ही अस्पताल में चिकित्सक वर्ग की सुरक्षा के लिए पुलिसबल की मांग दोहराई गई है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->