रामरतन पवांर गढ़वाल/ब्यूरो।
जखोली मुख्यालय पर विगत दो माह से एटीएम मशीन बंद होने के कारण लोगो मे भारी आक्रोश। कहा शाखा प्रबंधक की मनमानी के चलते है एटीएम मशीन बंद।
व्यापार संघ ने शाखा प्रबंधक पर लगाया लापरवाही का आरोप।
जखोली- ग्राहकों को बेहतरीन सेवा उपलब्ध कराने वाले भारतीय स्टेट बैंक जखोली की स्थिति दयनीय बनी हुई है। आलम ये है की विगत दो माह से एटीएम बंद पड़ा हुआ है।
ज्ञात हो कि विकासखंड मुख्यालय पर स्थित एसबीआई का एटीएम दो माह से बंद होने के कारण आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आखिर इतने लम्बे समय से एटीएम मशीन खराब होने और एटीएम को ठीक न करवाना शाखा प्रबंधक की घोर लापरवाही को दर्शाता है। लगता है कि बैंक अपने ग्राहको सुविधा बेहतर सुविधा देने मे अपनी नाकामी को उजागर कर रहा।
स्टेट बैंक जखोली को अगर ग्राहक की चिंता होती तो 2 माह से बैंक मे लगा एटीएम बंद नही होता, शाखा प्रबंधक अगर चाहते तो खराब मशीन को ठीक करवा सकते थे लेकिन शाखा प्रबंधक ने एटीएम ठीक करवाने मे कोई दिलचस्पी नही दिखाई जिसका खामियाजा ग्राहकों को भुगतना पड़ रहा है।
जखोली व्यापार संघ अध्यक्ष हर्षवर्धन नैथानी, प्रधान संगठन के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष महावीर सिह पवांर ने बताया कि जखोली मे खराब एटीएम को ठीक करवाने हेतू व्यापार संघ द्वारा कई बार बोला गया लेकिन बैंक मैनेजर ने हमारी बात को अनसूनी कर दी। जिस कारण से जखोली व्यापारियों सहित जनता मे भारी आक्रोश बना हुआ है।
उन्होंने कहा कि क्या बैंक इसी प्रकार से अपने ग्राहकों को बेहतरीन सेवा दे रहा है। व्यापार संघ ने शाखा प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप लगाया है और गहरी नाराजगी व्यक्त की। व्यापार संघ का ये कहना है कि क्या शाखा प्रबंधक जिले मे बैठे बैंक अधिकारियों तक बैंक से संमन्धित कोई बात नही पहुँचाते है।