मरीजों को देख रहे डेंटल सर्जन का दिल का दौरा पडने से मौत

डॉ0 ललित जैन की दिल का दौरा पड़ने से मौत,
खबर शेयर करें:

 मरीजों को देख रहे डेंटल सर्जन का दिल का दौरा पडने से मौत।

ऋषिकेश। राजकीय चिकित्सालय में ओपीडी में मरीजों को देखते समय 52 वर्षीय डेंटल सर्जन डॉ. ललित जैन की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। उनके निधन से अस्पताल में शोक की लहर दौड़ गई।

अस्पताल के आईसीयू में भर्ती होने के महज आधे घंटे के बाद ही फिर दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई।

   प्राप्त जानकारी के अनुसार  शनिवार सुबह नौ बजे डॉ. ललित जैन रोजाना की तरह   डेंटल ओपीडी में पहुंच गए थे। ओपीडी के बाहर मरीज अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे कि एक मरीज का चेकअप करते हुए डॉ0 जैन के सीने में तेज दर्द हुआ। इसकी सूचना सहायक ने अस्पताल स्टाफ को दी, जिसके बाद डॉ. ललित जैन को अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया ओर आईसीयू में भर्ती कर दिया गया। आईसीयू में भर्ती होने के महज आधे घंटे के बाद ही फिर दिल का दौरा पड़ने से डॉ0 जैन की मृत्यु हो गई।

इस दुःखद घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने ओपीडी को बंद कर दिया। सीएमएस डॉ. प्रदीप कुमार चंदोला ने बताया कि डॉ. ललित जून 2024 में नरेंद्रनगर के सरकारी अस्पताल से यहां ट्रांसफर होकर आए थे। वह मूलरूप से हरियाणा रोहतक के रहने वाले थे। उनकी पत्नी डॉ. सुचेता जैन नरेंद्रनगर में ही चिकित्साधिकारी के पद पर तैनात हैं। बताया कि पत्नी व परिजन उन्हें अस्पताल से सीधे पैतृक निवास स्थान रोहतक ले गए हैं। अचानक इस तरह के मामले बढ़ रहे हैं जिसके कारणों का पता ओर निदान आवश्यक है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->