नगर पालिका अध्यक्ष के लिए भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी चन्दनद्रमोहन सेमवाल किया नांमाकन दर्ज

नगर निकाय चुनावों में नामांकन,
खबर शेयर करें:

 हिमालय की आवाज।

नगर पालिका अध्यक्ष के लिए भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी चन्दनद्रमोहन सेमवाल किया नांमाकन दर्ज।

बीते रविवार को नगर पंचायत ऊखीमठ और नगर पंचायत गुप्तकाशी में भाजपा से अ​धिकृत प्रत्याशी बबीता भट्ट और विश्वेश्वरी देवी ने अपना नामांकन किया है।

रुद्रप्रयाग। आज सोमवार को नगर निकाय चुनाव के तहत नामांकन के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी नगर पालिका रुद्रप्रयाग में अध्यक्ष पद के लिए चंद्रमोहन सेमवाल ने अपना नामांकन किया। वहीं, अगस्त्यमुनि नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए पार्टी प्रत्याशी सतीश गोस्वामी और तिलवाड़ा में विनिता देवी ने समर्थकों के साथ अपना नामांकन प्रपत्र जमा कराया। इससे पूर्व बीते रविवार को नगर पंचायत ऊखीमठ और नगर पंचायत गुप्तकाशी में भाजपा से अ​धिकृत प्रत्याशी बबीता भट्ट और विश्वेश्वरी देवी ने अपना नामांकन किया।

रुद्रप्रयाग में नगर पालिका के लिए अध्यक्ष पद के प्रत्याशी चंद्रमोहन सेमवाल के समर्थन में समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी। बेलणी पार्किंग से मुख्य बाजार नया बस अड्डा तक जनसमर्थन रैली के साथ समर्थकों ने पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए।इसके उपरांत यहां आयोजित जनसभा को संबो​धित करते हुए पार्टी प्रत्याशी चंद्रमोहन सेमवाल ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो मौका दिया है, उस पर खरा उतरते हुए वह नगर का चौमुखी विकास करेंगे। उन्होंने कहा कि वह सभी को साथ लेकर काम करेंगे इस मौके पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि भाजपा ने हमेशा से ही विकास को तरजीह दी है। केंद्र व राज्य के अब जनपद रुद्रप्रयाग के पांचों निकाय में भी भाजपा की सरकार होगी। कहा कि नगर के विकास के वृहद स्तर पर कार्ययोजना तैयार कर छह माह के भीतर कई महत्वपूर्ण कार्य शुरू किए जाएंगे।

 अगस्त्यमुनि में पार्टी प्रत्याशी के नामांकन में शामिल हुई केदारनाथ विस की विधायक आशा नौटियाल ने जनता से प्रचंड बहुमत देने की अपील की है। कहा कि जनपद रुद्रप्रयाग के सभी नगर निकाय क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति दी जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणाओं को समयबद्ध धरातल पर उतारने के लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे। 

  इस मौके पर जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पंवार ने कहा कि कार्यकर्ता अपने-अपने निकाय क्षेत्र में बूथस्तर पर एक-एक मतदाता से संपर्क कर प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन की अपील करें। उन्होंने कहा कि भाजपा के विकास मॉडल को जनता निकाय क्षेत्र में भी चाहती है, ऐसे में जनपद की पांचों निकाय मेंं पार्टी की जीत तय है।

  इस अवसर पर राज्यमंत्री चंडी प्रसाद भट्ट, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कप्रवाण, शकुंतला जगवाण, दिनेश उनियाल, जिला महामंत्री भारत भूषण भट्ट, विनोद देवशाली, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश नौटियाल, रेखा सेमवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विक्रम कंडारी सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->