जल्दबाजी ने ले ली जान

जल्दीबाजी के चक्कर मे जान से हाथ धो बैठे,
खबर शेयर करें:

 जल्दबाजी ने ले ली जान, जान से हाथ धो बेठे।

यातायात के नियम जिंदगी को बचाने के लिए बने हैं न कि जबरदस्ती तोड़ने के लिए।

फाटक बंद होने के उपरांत स्कूटी सवार के द्वारा गेट के नीचे से स्कूटी निकालनी भारी पड़ गयी। ट्रेन की चपेट में आकर स्कूटी सवार एक सुरक्षा गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

मृतक सहारनपुर जिले के वीरपुर गांव निवासी अशोक कुमार (उम्र 55 वर्ष) सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे।  रात की ड्यूटी खत्म करके स्कूटी से रविवार सुबह अपने गांव जा रहे थे।  वह जैसे ही इकबालपुर रेलवे फाटक पर पहुंचे तो फाटक बंद था। वह फाटक के नीचे से स्कूटी निकालने लगे। इस बीच एक ट्रैक पर ट्रेन आ गई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस ट्रेन से तो वह बच गए लेकिन दूसरे ट्रैक पर आ रही ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। एसओ अंकुर शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->