हिमालय की आवाज़-
उत्तरकाशी में कल पूर्व में हुई मस्जिद विवाद को लेकर होगी महापंचायत।
शर्तों के साथ मिली महापंचायत की अनुमति, भारी पुलिस फोर्स रहेगी तैनात।
उत्तरकाशी में पिछले समय हुए बवाल के चलते सुर्खियों में रही एक 55 साल पुरानी मस्जिद को लेकर विवाद चल रहा है। ये विवाद तब बढ़ गया था जब एक समुदाय के धार्मिक संगठन ने मस्जिद को अवैध बताते हुए प्रशासन के खिलाफ जनाक्रोश रैली को आयोजित किया था । मस्जिद को अवैध बताने वाली रैली के दौरान दो पक्षों में तनाव हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने 8 नामजद और 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मस्जिद विवाद को लेकर 01 दिसम्बर 2024 रविवार को उत्तरकाशी में महापंचायत होगी। प्रशासन ने महापंचायत के लिए सशर्त अनुमति दे दी है ओर इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा एतिहातन मस्जिद मोहल्ले के 50 मीटर के दायरे में धारा 163 लागू कर दी गई है। प्रशासन के द्वारा शर्त रखी गयी है महापंचायत के दौरान किसी व्यक्ति के हाथ में लाठी, डंडे, तलवार या कोई भी हथियार नहीं होगा।
किसी तरह के कार्यक्रम, सांस्कृतिक आयोजन नहीं हो पाएंगे। वहीं महापंचायत में हिंदू संगठनों के अलग-अलग लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।
इस महापंचायत में हिंदूवादी नेता टी राजा के शामिल होने की भी सूचना मिल रही है। आयोजकों के द्वारा बताया गया कि टी राजा महापंचायत में शामिल होकर अपने विचार रखेंगे।
इस महापंचायत से क्या निष्कर्ष निकलता है ये देखना होगा क्योंकि यह राजनीति और सामाजिक पहलू है जिसे हर कोई अपने हिसाब से आंकलन करता हुआ लगता है पक्ष और विपक्ष के आरोप प्रत्यारोप ओर सामाजिक अवधारणा का कितना असर होता है यह विचारणीय यक्ष प्रश्न है।