यूथ क्लब से जुड़े छात्र/छात्राओ व स्थानीय समुदाय से जुड़े युवाओं ने चलाया स्वच्छता अभियान

यूथ क्लब रुद्रप्रयाग की पहल स्वच्छ रुद्रप्रयाग,
खबर शेयर करें:

 हिमालय की आवाज।

यूथ क्लब से जुड़े छात्र/छात्राओ व स्थानीय समुदाय से जुड़े युवाओं ने चलाया स्वच्छता अभियान।

शिक्षित एवं स्वास्थ्य समाज की परिकल्पना को साकार करने के लिए सामाजिक जागरण की पहल को प्राथमिकता देते हुए चलाया गया स्वच्छता अभियान।

रुद्रप्रयाग-  रुद्रा यूथ क्लब द्वारा जनपद मुख्यालय के पेट्रोल पंप से तिलणी कस्बे तक स्थानीय जन समुदाय को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए व्यापक सफाई एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया । 

   इस दौरान यूथ क्लब से जुड़े छात्र छात्राओं एवं स्थानीय समुदाय से जुड़े युवाओं ने स्वच्छता एवं सफाई अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लिया । 

    यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक कुमारी अंजलि एवं मयंक ने जानकारी देते हुए कहा कि शिक्षित एवं स्वस्थ समाज की परिकल्पना को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध रुद्रा यूथ क्लब द्वारा सामाजिक जागरण की पहल को प्राथमिकता देते हुए मुख्यालय में व्यापक स्वच्छता एवं सफाई अभियान चलाया गया। 

   उन्होने आगे कहा कि इस अवसर पर स्थानीय जन समुदाय को सफाई एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए नगर के पेट्रोल पंप से तिलणी कस्बे तक पोस्टर के माध्यम से जागरूक किया गया। वहीं युवाओं की सहभागिता से NH के दोनों ओर पड़े कचरे की सफाई हेतु व्यापक स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया । 

    नगर पालिका परिषद द्वारा सफाई अभियान को वेज्ञानिक तरीके से निस्तारित करने के लिए ग्लव्स, मास्क, कट्टे व सैनिटाइजर यूथ क्लब की टीम को उपलब्ध कराये गए । वहीं युवाओं द्वारा जैविक एवं अजैविक कूड़े के साथ ही काँच एवं प्लास्टिक कूड़े को अलग-अलग कर 6 कट्टों में एकत्र कर विधिमान्य निस्तारण हेतु नगरपालिका परिषद को सौप दिया। 

  इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र संगठन के राहुल डबराल एवं विजय वसिष्ठ, स्थानीय समाज सेवी अशोक चौधरी, जसपाल भारती व प्रशांत डोभाल के साथ ही अज़ीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन के करन, मुर्तजा तथा पूजा ने सफाई एवं स्वच्छत्ता जागरूकता अभियान में सहभागिता दर्ज की।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->