महात्मा गांधी आज भी जनता के दिलों पर राज करते है

महात्मा गांधी व पूर्व पी एम लाल बहादुर शास्त्री जयंती,
खबर शेयर करें:

 महात्मा गांधी आज भी जनता के दिलों पर राज करते है - नेगी।

       जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग में महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प चढ़कर कांग्रेसियों ने महात्मा गांधी की जयंती पर उनको याद करते हुए उनके पग चिन्हों पर आगे बढ़ने का संकल्प लिया। 

   रुद्रप्रयाग के गुलाब राय में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महात्मा गांधी व पूर्व पी एम लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कांग्रेस जनों की बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सूरज नेगी सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसियों ने महात्मा गांधी व पूर्व पी एम लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण वह पुष्प चढ़कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की । 

इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने कहा महात्मा गांधी की विचारधारा आज भी भारत के कोने-कोने में लोगों के दिलों में है।  उन्होंने कहा कि देश की आजादी से लेकर अनेक प्रकार के मार्ग को गांधी जी द्वारा ही प्रस्तुत किया गया है, जिसका अनुसरण आज भी देशवासी अपने तरीके से अपनाते हैं । श्री नेगी ने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ही नहीं अपितु वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ख्याति प्राप्त व्यक्ति थे जिस कारण आज भी उनको राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम से जाना जाता है। 

वहीं जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नरेंद्र बिष्ट व दीपक भंडारी ने कहा की महात्मा गांधी सत्यवादी और अहिंसा के मार्ग पर चलने वाले व्यक्ति थे उन्होंने देश को अंग्रेजों से आजाद करने के लिए अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन को सफलतापूर्वक चलाया था पार्टी नेताओं ने कहा कि जब तक दुनिया रहेगी तब तक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचार जनता के दिलों में जिंदा रहेंगे। 

श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश सचिव लक्ष्मण रावत, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नरेंद्र रावत, शूरवीर जगवान, मनोहर रावत युवा कांग्रेस के युवा नेता गोपी रोथान, अनिल भंडारी, गौरव सोनवाल सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->