बागंर के पाँच गाँवो के जनप्रतिनिधियों ने बाहर से आने वाले फेरी वालो पर बैठक मे अंकुश लगाने का लिया निर्णय

बागंर के पाँच गाँवो के जनप्रतिनिधियों ने बाहर से आने वाले फेरी वालो पर बैठक मे अंकुश लगाने का लिया निर्णय,
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

बागंर के पाँच गाँवो के जनप्रतिनिधियों ने बाहर से आने वाले फेरी वालो पर बैठक मे अंकुश लगाने का लिया निर्णय।

साथ ही वर्तमान मे इन पाँच गाँवो मे किराए पर रह रहे फेरी वाले सहित बाहरी व्यक्तियों को गांव छोड़ने का भी किया फरमान जारी।


विकासखंड जखोली के अन्तर्गत आज दिनांक 16/09/2024 को मां पाँच गाँवो कोट बांगर, सन बागंर, गेंठाणा, बधाणी  की बैठक  राजराजेश्वरी मन्दिर प्रांगण में एक बैठक आयोजित    की गयी। जिसमें समस्त पांच गांव के सभी जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी लोग सम्मिलित हुए। बैठक में सर्वसम्मति से निम्न प्रस्ताव पारित किए गए।

बैठक मे  सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इन पांच गांवो के अन्तर्गत सभी  फेरी वाले बाहरी व्यक्तियों एवं अनजान व्यक्तियों का क्षेत्र में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया। एवं वर्तमान मे इन गाँवो मे  जो बाहरी व्यवसायी निवासरत है उन्हें एक महीने का समय दिया गया तथा  एक माह के भीतर उन्हें मकान दुकान खाली करनी होंगी अन्यथा उनके खिलाफ प्रशासनिक कार्यवाही सहित जुर्माने के साथ साथ सामान जब्त किया जाएगा। 

   साथ ही बैठक मे  सभी व्यवसायियों को नोटिस जारी किए गए हैं। एवं साथ-साथ ही जिस मकान मालिक के यहाँ जो फेरीवाले किराये पर रह रहे हैं , मकान मालिक को दुकान  को एक महीने के भीतर मकान दुकान खाली करवाने होंगे।

   बैठक मे मकान मालिको को  करवाने के लिए नोटिस जारी किए गए।  मकान मालिकों को ये भी चेतावनी दी गयी कि जो मकान, दुकान अगर खाली नही करवाता है तो उस  मकान दुकान मालिक को 11000/₹ जुर्माना लगाया जाएगा। 

2. साथ ही सभी लोकल व्यवसायियों द्वारा चन्दा इकट्ठा कर जीरो प्वॉइंट पर प्रवेश निषेध का साइन बोर्ड चस्पा किया जाएगा।

3. सभी ग्राम प्रधानों द्वारा भी अपनी अपनी ग्राम पंचायत की सीमा पर बाहरी फेरी वाले बाहरी व्यक्तियों के रोक हेतू बोर्ड चस्पा किए जाएंगे जिसकी समय सीमा 10 दिन है 10 दिन के भीतर बोर्ड चस्पा करने अनिवार्य है।

4. बैठक मे संजय सेमवाल प्रधान कोट, बीरवल सिह रावत प्रधान सन, भगवान सिह पवांर प्रधान धारकुड़ी, राजराजेश्वरी मंदिर समिति के अध्यक्ष भगवान सिह मेंगवाल,  कर्ण सिह, महावीर सिह पवांर, उदय सिह मेंगवाल, शंकर सिह रावत, सुरेन्द्र प्रसाद सेमवाल, दीपक सेमवाल,  पूरण सिह पंवार, अनिल प्रसाद, राजेन्द्र पवांर, विजय पवांर सहित कई लोग मौजूद थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->