हिमालय की आवाज न्यूज पोर्टल
रुद्रप्रयाग- रतूड़ा के शंकरा अस्पताल रतूड़ा के काम काँची परिसर मे एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन।
शिक्षा, स्वास्थ्य की स्थिति एवं आवश्कताओं पर केन्द्रित व्यापक सर्वेक्षण का भी कार्य किया गया शूरु।
रतूड़ा को सामाजिक, धार्मिक एवं आध्यात्मिक रूप से विशिष्ट केंद्र के रूप में विकसित किए जाने के साथ ही शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभिनव पहल की जा रही है।
रतूडा उत्तरकांची परिसर में एक दिवसीय कार्यशाला के साथ ही क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति एवं आवश्यकताओं पर केंद्रित व्यापक सर्वेक्षण कार्य शुरू हो गया है ।यह जानकारी देते हुए शंकरा अस्पताल प्रबंधन से जुड़े वरिष्ठ सदस्य पत्रकार श्यामलाल सुंदरियाल ने कहा कि कांची कामकोटि कांचीपुरम तमिलनाडु पीठ के जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी विजेंद्र सरस्वती जी के पावन सानिध्य में श्री जयेंद्र सरस्वती स्वमिंगल गोल्डन जुबली धर्मार्थ ट्रस्ट कांचीपुरम द्वारा उत्तरकांची मठ परिसर रतूड़ा को सामाजिक, धार्मिक एवं आध्यात्मिक रूप से विशिष्ट केंद्र के रूप में विकसित किए जाने के साथ ही शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभिनव पहल की जा रही है।
इसलिए क्षेत्र में ट्रस्ट द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य की वर्तमान स्थिति और भविष्य की आवश्यकताओं पर केंद्रित व्यापक सर्वेक्षण किया जा रहा है। ताकि उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर क्षेत्र की आवश्यकताओं पर केंद्रित शिक्षा और स्वास्थ्य परियोजनाओं को प्रभावी आकार दिया जा सके ।
उन्होंने स्थानीय जनसमुदाय से व्यापक सर्वेक्षण कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज करने कि अपील करते हुए कहा कि जगदगुरु शंकराचार्य द्वारा उत्तरकांची मठ परिसर के समुचित विकास के लिए राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पांच विभिन्न क्षेत्रों के उपलब्धि परक विशेषज्ञों में कांची शंकरा अस्पताल रतूड़ा के संस्थापक ट्रस्टी रहे सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट ऑन रिकार्ड्स कृष्ण कुमार के नेतृत्व में टी . वी. शिवशंकरण, के.स्वामीनाथन, एम .एस. आनंद,और एस. के. विश्वनाथन की पांच सदस्यीय टीम गठित की है।
कार्यशाला में इस अवसर पर शिक्षा और स्वास्थ्य परियोजनाओं से जुड़े सामाजिक और डाटा विश्लेषण से जुड़े विशेषज्ञ कारण थपलियाल एवं प्रवंधन समिति के सदस्य श्यामलाल सुंदरियाल ने सर्वेक्षण टीम के सदस्यों को डाटा संग्रहण से जुड़ी बारीक प्रक्रिया और आवश्यकता एवम महत्व पर गहराई से प्रकाश डालते हुए सर्वे टीम के सदस्यों से सटीक एवम समुचित आंकड़े एकत्र करने पर जोर दिया।इस अवसर पर सर्वे टीम के प्रभारी पीतांबर थपिलयाल, राकेश भंडारी, सुशीला पवांर, विजया देवी, विहारीलाल एवम महेश चंद्र आदि उपस्थित थे।।