रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।
घनसाली क्षेत्र में फिर से गुलदार का आंतक।
अपने माँ ओर पिताजी के साथ ननिहाल आया था मासूम।
पूर्ववाल गांव मे पाँच साल के एक और मासूम को गुलदार ने बना अपना निवाला।
जनपद टिहरी के घनसाली क्षेत्र ये लगातार गुलदार का आतंक छाया हुआ है।जानकारी के लिए बता दे कि आज रविवार को लगभग पाँच बजे के आसपास गुलदार ने हिन्दाव पट्टी के पुर्ववाल गांव ये 5 साल के एक मासूम बच्चे को अपना निवाला बना दिया।
ग्राम प्रधान संजय ने बताया कि बमणगाँव पट्टी केमर निवासी अंकित लाल की पत्नी और बच्चे अपने नौनिहाल गये हुए थे।
वही राजकुमार घर के ही आँगन ये खेल रहा था कि तभी घात लगाये गुलदार ने आँगन मे खेल रहे मासूम को पलक झपकते ही अपना निवाला बना दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही भिंलगना रेंज के वन क्षेत्राधिकारी आशीष नौटियाल ने वन विभाग की टीम को घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया।साथ ही क्षेत्रा धिकारी ने बताया कि विगत दो माह पूर्व इसी क्षेत्र मे गुलदार ने एक और मासूम को अपना निवाला बना लिया था ,तब से लेकर और अब तक शूटर व वन विभाग की टीम यहां मौजूद थी लेकिन जुलाई माह से गुलदार का देखा जाना टीम को 24 घंटे पहले हटा लिया गया लेकिन पुनः क्षेत्र मे गुलदार का आंतक शूरु हो गया।