हिमालय की आवाज।
शिक्षको को विद्यालय ले जाते समय वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त।
वाहन मे 12 लोग थे सवार, जिसमे एक चालक भी शामिल।
सड़क हादसे में ग्यारह शिक्षक घायल।
तीन घायलों को हायर सेंटर रेफर किया, चिन्यालीसौड़ से गढ़वाल गाड़ की ओर जा रहा था वाहन।
उत्तरकाशी चिन्यालीसौड से एक दुखद खबर सामने आ रही है खबर है कि चिन्यालीसौड़ के जोगत मोटरमार्ग पर शिक्षकों को लेकर जा रहा एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सूचना के मुताबिक वाहन में 12 लोग सवार थे जो कि इस वाहन मे घायल हो गए। वाहन चालक को छोड़कर सभी शिक्षक शामिल थे।
बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना मे तीन लोगो को गंभीर चोटे आयी हैं। उन्हें इलाज हेतू हायर सेंटर रेफर किया गया है। जबकि बाकी लोगो को सामान्य चोटे आयी हैं। जिन्हें चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
पुलिस के अनुसार, सोमवार सुबह करीब सात बजे चालक देवेंद्र चौहान शिक्षकों को लेकर चिन्यालीसौड़ से गढ़वाल गाड़ जा रहा था। नागथली छोटी मणि के पास गढ़वाल गाड़ सड़क पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में सभी शिक्षक घायल हो गए। वाहन गिरने की सूचना पर राजस्व टीम, थाना चिन्यालीसौड़ से पुलिस टीम, 108 एम्बुलेंस, एसडीआरएफ रवाना घटना स्थल के लिए रवाना हुई।
हादसे में गंभीर घायल लोकेन्द्र पैन्यूली पुत्र चंडी प्रसाद उम्र 53 वर्ष निवासी रायवाला और संदीप थपलियाल पुत्र सूरज मणि थपलियाल उम्र 32 निवासी मल्ली को सुबह देहरादून रेफर किया गया। जबकि रोशन लाल पुत्र इंद्रदत्त उम्र 52 वर्ष, निवासी बदाल्डा, हाल निवास चिन्यालीसौड़, प्रियाव्रत जगूड़ी पुत्र मार्कडेंय प्रसाद उम्र 52 वर्ष निवासी जोगत, जयदेव पैन्यूली पुत्र जगन्नाथ पैन्यूली, उम्र 48 वर्ष, निवासी चिन्यालीसौड़, महेश अवस्थी पुत्र चंद्रमणि उम्र 46 वर्ष निवासी बड़ेथी चिन्यालीसौड़ को उत्तरकाशी जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। इनमें से जयदेव पैन्यूली की हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें दोपहर बाद एयर एंबुलेंस देहरादून रेफर किया गया।
सीएचसी चिन्यालीसौड़ के डॉ प्रवेश रांगड़ ने बताया कि चालक सहित बाकी छह सामान्य घायलों को सीएचसी में इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। एसएचओ थाना धरासू अमरचंद शर्मा ने बताया कि मामले में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।