ऋषिकेश बस अड्डे पर एक कंडक्टर की खून से लतपथ मिली लाश

ऋषिकेश बस अड्डे पर एक कंडक्टर की खून से लतपथ मिली लाश,
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/जखोली।

ऋषिकेश बस अड्डे पर एक कंडक्टर की खून से लतपथ मिली लाश।

लाश मिलने से पूरे शहर मे फैल गयी सनसनी।

जखोली-  प्राप्त सूचना के अनुसार संयुक्त यात्रा बस अड्डे ऋषिकेश पर 8 सिंतबर को एक व्यक्ति का शव मिला, बताया जा रहा है कि ये शव बस के नीचे पड़ा हुआ था जिस बस के नीचे शव पड़ा हुआ था उस बस का नबंर  UK07 0142 था।

शव होने का पता तब चला जब एक महिला सफाई कर्मचारी बस अड्डे मे झाड़ू लगाने पहुंची।उसने देखा कि वहाँ एक लाश पड़ी है और खून इधर उधर फैला है।

पता चलने के बाद आसपास के लोगो मे हड़कंप मच गया। यथाशीघ्र पुलिस को सूचना दी गयी, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे मे ले लिया।

चौकी प्रभारी नवीन डंगवाल के प्रारंभिक पूछताछ के अनुसार मृतक व्यक्ति बस का ही कंडक्टर है,जिसकी पहचान भगत सिह भंडारी निवासी लम्बगांव टिहरी गढवाल के रूप मे हुई।

बताया जा रहा है कि बस चालक और कंडक्टर दोनो ने शाम को शराब पी और बस की छत पर दोनो सोने चले गये। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खगाल रही है जिससे की जल्दी ही बस कंडक्टर की मौत का पता लग सके।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->