रामरतन पवांर/जखोली
खुश खबरी- भाजपा नेता कमलेश उनियाल के प्रयासो से जखोली मुख्यालय पहुँची उतराखंड परिवहन निगम की बस।
परिवहन निगम की बस का जखोली पहुँचने पर जनता ने फूलमालाओं से किया बस स्टाफ का स्वागत।
जखोली- विकासखंड जखोली की जनता लम्बे समय से दिल्ली से और जखोली मुख्यालय तक उतराखंड परिवहन निगम की बस सेवा संचालित करने की माँग कर रहे थे।जनप्रतिनिधियों व क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ताओं की माँग थी कि जनता की सुविधाओं के लिए जखोली मुख्यालय से और राजधानी दिल्ली तक रोडवेज बस सेवा होनी जरूरी हैताकि दिल्ली से आने जाने वाले यात्रियों को सफर करने या अपने गांव तक पहुँचने मे किसीआ भी प्रकार की असुविधा न हो।
इसी समस्या को ध्यान मे रखते हुए कुछ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने विगत एक माह पूर्व भाजापा के प्रदेश सह-मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल जो की मूल रुप से देवल गांव के रहने वाले हैं को दिल्ली से और जखोली मुख्यालय तक वाया टिहरी- घनसाली होते हुए रोडवेज सेवा की माँग को लेकर एक प्रार्थना पत्र सौंपा था।
इस पत्र का संज्ञान लेते हुए भाजपा नेता ने परिवहन निगम के प्रबंधक देहरादून को एक ज्ञापन सौंपा।वहीआ ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए परिवहन विभाग के प्रबंधक ने जखोली मुख्यालय तक रोडवेज की बस संचालित करने की अनुमति प्रदान कर दी।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आज दिनांक 30/08/2024 को जखोली के लिए बस सेवा विधिवत रुप से शूरू कर दी है। जखोली पहुँचने पर जखोली की जनता ने परिवहन निगम की बस के चालक-परिचालक का फूल मालाओं से हर्दिक स्वागत किया। जखोली मे सेवा शूरु होने से क्षेत्र की जनता मे खुशी की लहर छा गयी।