रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।
भाजपा प्रदेश-सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल ने चिरबटिया मे संचालित हो रहे आईटीआई भवन निर्माण हेतू सौरभ बहुगुणा से भेंट कर सौंपा ज्ञापन।
35 सालों से बिना भवन के संचालित हो रहा है ITI चिरबिटिया। कमलेश उनियाल ने चिरबिटिया पहुंचकर स्थिति को तकनीकी शिक्षा मंत्री सौरभ बहुगुणा से की मुलाकात।
जखोली- विकासखंड जखोली के अन्तर्गत जनपद रूद्रप्रयाग और टिहरी जनपद सीमा के मध्य स्थित चिरबटिया मे 1989 से संचालित हो रहे राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान जो कि 35 सालो से बिना भवन के ही संचालित हो रहा है, आखिर इतने सालो से सरकार द्वारा संस्थान का भवन बनाना अपने आप मे एक बड़ा सवाल खड़ा करता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि क्षेत्र के बरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता व भाजपा के प्रदेश सह-मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल द्वारा 27.जून को चिरबटिया मे संचालित हो रहे आईटीआई का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान इनके साथ लुठियाग गांव के प्रधान दिनेश कैन्तूरा,सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे।
इस प्रकरण को लेकर श्री कमलेख उनियाल ने प्रदेश के तकनिकी शिक्षा कैबिनेट मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा के आवास पर जाकर कैबिनेट मंत्री से मुलाकात की।इस दौरान उन्होंने चिरबटिया मे संचालित हो रहे आईटीआई के लिए भवन निर्माण किये जाने के संमन्ध मे एक ज्ञापन भी भी सौंपा।
कैबिनेट मंत्री को दिये ज्ञापन मे उन्होंने लिखा कि सन 2016 मे ग्राम प्रधान लुठियाग द्वारा भवन निर्माण हेतू 20 नाली का प्रस्ताव भेजा गया गया था,जिसकी संस्तुति भी सरकार से मिल गयी थी व 20 नाली जमीन की दाखिला चलाकर आईटीआई चिरबटिया के नाम से पंजिकृत की गयी।
लेकिन यह इतने वर्ष बीत जाने के बावजूद भी आज तक चिरबटिया मे संस्थान का भवन नही बना। वही श्री उनियाल ने कहा कि तकनीकी मंत्री ने भरोसा दिलाया कि चिरबटिया मे आईटीआई भवन निर्माण कराये जाने हेतु शासन से धनराशि दी जायेगी।