मुख्य विकास अधिकारी ने चल रहे निर्माण कार्यों का लिया जायजा

ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण सस्थान (आरसेटी) का रैतोली में निर्माणाधीन कार्यालय भवन एवं प्रशिक्षण संस्थान का स्थलीय निरीक्षण,
खबर शेयर करें:

 हिमालय की आवाज।

ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण सस्थान (आरसेटी) का रैतोली में निर्माणाधीन कार्यालय भवन एवं प्रशिक्षण संस्थान का मुख्य विकास अधिकारी ने चल रहे निर्माण कार्यों का लिया जायजा।

कार्यादायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग को दिए समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ कार्य करने के निर्देश।

रुद्रप्रयाग -मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी. एस. खाती ने आज रैतोली में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) का रैंतोली में निर्माणाधीन कार्यालय भवन एवं प्रशिक्षण संस्थान का चल रहे कार्यों का निरीक्षण कर जायजा लिया। मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यदायी संस्था आरडब्लू डी. को निर्देश दिए है कि आरसेटी भवन का जो भी कार्य किये जा रहे हैं उन कार्यों को समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए जिसमें किसी भी प्रकार कोई स्थिलता एवं लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने निदेशक आरसेटी को भी निदेश दिए है कि कार्यदायी संस्था जो भी कार्य किए जा रहे हैं उन कार्यो को त्वरित गति एवं गुणवत्ता के साथ करने के निरन्तर मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए।

         निदेशक आरसेटी किशन रावत ने अवगत कराया है कि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण सस्थान (आरसेटी) के कार्यालय भवन एवं प्रशिक्षण संस्थान हेतु 5 करोड 50 लाख की धनराशि स्वीकृत है जिसमें 2 करोड भारत सरकार से तथा 3 करोड 50 लाख भारतीय स्टेट बैंक से फंडिंग की जायेगी। जिसमें 50 लाख की धनराशि भारत सरकार से उपलब्ध करायी जा चुकी है।

          इस अवसर पर अधिशासी अभियत्ता ग्रामीण निर्माण विभाग मीनल गुलाटी, लीड बैंक अधिकारी चतर सिंह, डीपीडी जलागम आरपी सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->