मोबाइल टावर पर अपनी मांगों को लेकर चढ़ा भाजपा पदाधिकारी

मोबाइल टावर पर अपनी मांगों को लेकर चढ़ा भाजपा पदाधिकारी, पुरोला में मोबाइल टावर पर चढ़ा भाजपा का कार्यकर्ता,
खबर शेयर करें:

 मोबाइल टावर पर चढ़ा भाजपा पदाधिकारी।

भाजपा नेता ने स्थानीय समस्याओं के समाधान न होने से अपनी ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा।

 एसडीआरएफ की मदद सेबप्रशासन ने 12 घंटे बाद नीचे उतारा।

 गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के जश्न के बीच भाजपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री अपनी ही सरकार पर भ्रष्टाचार व अपनी उपेक्षा का आरोप लगाते हुए बीएसएनएल के मोबाइल टावर पर चढ़ गया।  प्रशासन ने एसडीआरएफ की मदद से 12 घण्टे बाद लिखित आश्वासन देने बाद नीचे उतारा। 

  भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला महामंत्री प्रकाश कुमार डबराल अपनी 20 सूत्रीय मांगों को लेकर रात खुलने से पहले ही लगभग 4 बजे विकासखण्ड पुरोला के मुख्य बाजार में एसडीएम आवास के पास लगे बीएसएनएल के मोबाइल टावर पर चढ़ गया। मामले की जानकारी लगते प्रशासन के हाथ पैर फूल गए और 12 घण्टे तक मान मनोबल करने के बाद मामला शांत हुआ।

प्रकाश कुमार जो कि भाजपा के पदाधिकारी भी हैं वह क्षेत्र की कुछ जनसमस्याओं को लेकर आक्रोशित थे और उनका कहना था कि विधानसभा के अंतर्गत उपजिला अस्पताल में ब्लड बैंक सहित कई मुलभूत संसाधनों की स्थापना, सड़कों, सिंचाई नहरों पुलों की दुर्दशा, पुरोला में बाईपास सड़क निर्माण कार्य आदि को लेकर शासन-प्रशासन को पिछले लंबे समय  से ज्ञापन दिए जा रहे हैं, लेकिन सरकार में कोई सुनने वाला नहीं है। इस तरह जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ सही नही है, हम क्षेत्र में रहते हैं लोगों की उम्मीद हमसे से हैं।

15 अगस्त को सांय पांच बजे तक अपनी मांगों के निस्तारण को लेकर प्रशासन द्वारा दिये गए लिखित आश्वासन मिलने के बाद प्रशासन ने एसडीआरएफ के जवानों की मदद से प्रकाश कुमार को नीचे उतरवाया।

  मौके पर उपजिलाधिकारी देवानंद शर्मा, तहसीलदार जिनेन्द्र रावत, पुलिस क्षेत्राधिकारी एसएस भंडारी, एसओ मोहन कठैत, एसडीआरएफ, दमकल, पुलिस व राजस्व की टीम थी।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->